महाराष्ट्र के इन 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल जाएंगे...?

Names of these 8 railway stations of Maharashtra will be changed...?

महाराष्ट्र के इन 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल जाएंगे...?

सांसद राहुल शेवाले ने सरकार से मांग की है कि सेंट्रल रेलवे के तहत आने वाले मुंबई के करी रोड स्टेशन का नाम बदलकर लालबाग रेलवे स्टेशन किया जाए, इसके अलावा सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन का नाम डोंगारी करने, कॉटन ग्रीन का कालचौकी, डॉकयार्ड रोड को मझगांव और किंग सर्कल स्टेशन का नाम बदलकर तीर्थकर पार्श्वनाथ रेलवे स्टेशन करने की मांग की है. इसी क्रम में मरीन लाइंस रेलवे का नाम बदलकर मुंबादेवी, चर्नी रोड रेलवे स्टेशन को गिरगांव और मुंबई सेंट्रल का नाम बदलकर नाना जगन्नाथ शंकरसेठ स्टेशन करने की मांग की है.  

मुंबई: महाराष्ट्र से शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने मंगलवार (12 मार्च) को बड़ा दावा किया. राहुल शेवाले ने कहा कि उन्होंने ब्रिटिश काल के आठ स्थानीय स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था, जिसे प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. साउथ सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना सांसद राहुल शिवाले ने एक प्रेस रीलीज जारी कर ये सूचना दी. 

सांसद राहुल शेवाले ने सरकार से मांग की है कि सेंट्रल रेलवे के तहत आने वाले मुंबई के करी रोड स्टेशन का नाम बदलकर लालबाग रेलवे स्टेशन किया जाए, इसके अलावा सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन का नाम डोंगारी करने, कॉटन ग्रीन का कालचौकी, डॉकयार्ड रोड को मझगांव और किंग सर्कल स्टेशन का नाम बदलकर तीर्थकर पार्श्वनाथ रेलवे स्टेशन करने की मांग की है. इसी क्रम में मरीन लाइंस रेलवे का नाम बदलकर मुंबादेवी, चर्नी रोड रेलवे स्टेशन को गिरगांव और मुंबई सेंट्रल का नाम बदलकर नाना जगन्नाथ शंकरसेठ स्टेशन करने की मांग की है.  

Read More सैफ अली खान पर हमला, अस्पताल में भर्ती; घर में घुसकर शख्स ने मारा चाकू

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई सेंट्रल का नाम बदलकर नाना जगन्नाथ शंकरशेठ स्टेशन करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को पहले ही भेज दिया है. इस दौरान सांसद राहुल शेवाले ने आगे कहा कि आम लोगों की मांग पर केंद्र सरकार कॉलोनियल निशानों को मिटाना चाहती है. इसको लेकर लोग हमेशा से मांग उठाते रहे हैं. खाकी हेरिटेज फाउंडेशन के संस्थापक भरत गोथोस्कर ने कहा कि रेलवे स्टेशनों, सड़क या चौराहों का नाम नहीं बदला जाना चाहिए क्योंकि उनके साथ इतिहास जुड़ा होता है.  

Read More ठाणे : अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ ऑपरेशन जारी... 3 और महिला गिरफ्तार

इसको लेकर इतिहासकार भरत गोथोस्कर ने कहा सभी स्टेशनों जैसे चरनी रोड और मरीन लाइंस का कनेक्शन कॉलोनियल काल से नहीं जुड़ा है. उन्होंने कहा कि चरनी मराठी शब्द है. चरनी रोड का नाम पशुओं के चरागाह के नाम पर रखा गया है. इसी तरह मरीन लाइंस का नाम धोबी तालाब के पास मौजूद बैरक के नाम पर रखा गया है. इन दोनों ही नामों का कॉलोनियल काल से कोई कनेक्शन नहीं है.

Read More मुंबई की बेस्ट बसों का एक खौफनाक रिकॉर्ड सामने आया है, जिसमें 834 हादसों के कारण 88 जिंदगियां खो गईं

इसलिए नाम बदलने का कोई मतलब नहीं बनता है. साल 2017 में केंद्र सरकार ने  सांसद राहुल शेवले के स्टेशन के नाम बदलने को लेकर सवाल खड़ा करते हुए भरत गोथोस्कर ने कहा कि ग्रैंड रोड और रे रोड के नाम के बदलाव को लेकर मांग नहीं की गई, हालांकि ये नाम ब्रिटिश गर्वनरों के नाम पर रखा गया है. एलफिंस्टन रोड लोकल स्टेशन का नाम बदल दिया था, जिसे लॉर्ड एलफिंस्टन के नाम से जाता जात है. 1853 से 1860 तक ये बॉम्बे प्रेसीडेंसी के अंतर्गत आता था. इससे पहले साउथ मुबंई में स्थित फेमस छत्रपति शिवाजी का नाम बदलकर मामूली बदलाव के साथ महारज छत्रपति स्टेशन कर दिया गया.

Read More मुंबई : निर्माण स्थलों के लिए 28-सूत्रीय धूल शमन दिशानिर्देश; डस्ट सक्शन वैन शुरू करने की योजना बना रही है बीएमसी 

कुछ दिनों पहले ही मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस में 'महाराज' शब्द जोड़ा गया था, जिसके बाद अब टर्मिनस का पूरा नाम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस हो गया है. एक समय था, जब इसका नाम ग्रेट ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया के नाम पर विक्टोरिया टर्मिनस भी रखा गया था. 

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

नवी मुंबई: पुलिस सब-इंस्पेक्टर ई-सिम घोटाले का शिकार; बैंक खातों से 2.33 लाख रुपये निकाल लिए नवी मुंबई: पुलिस सब-इंस्पेक्टर ई-सिम घोटाले का शिकार; बैंक खातों से 2.33 लाख रुपये निकाल लिए
ठाणे पुलिस से जुड़े एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ई-सिम घोटाले का शिकार हो गए, जहां एक हैकर ने उनके मोबाइल नंबर...
मालवणी पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया; बुजुर्ग महिला की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर 1.5 लाख रुपये की सोने की चेन छीन ली
महाराष्ट्र: अवैध लाउड स्पीकरों के खिलाफ कार्रवाई: हाईकोर्ट ने राज्य के गृह विभाग और डीजीपी को नोटिस जारी किया 
मुंबई-नासिक हाईवे पर कंटेनर ट्रक और निजी बस सहित पांच वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत
मुंबई : बम की अफवाहों की वापसी, एयरपोर्ट पर फ्लाइट में देरी पर नाराज हुए यात्री
बीएमसी करेगी शहर को साफ, शुरू किया 2 घंटे का विशेष साप्ताहिक सफाई अभियान
स्पेशल कोर्ट ने नागपुर के फेक करेंसी मामले में फैसला सुनाते हुए चार आरोपियों को 5 साल की सजा और 3 हजार रुपए का जुर्माना लगाया

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media