महाराष्ट्र पुलिस ने 30 करोड़ का ‘म्याऊ-म्याऊ’ ड्रग्स पकड़ा ... 2 तस्कर गिरफ्तार
Maharashtra Police caught 'Meow-Meow' drugs worth Rs 30 crore... 2 smugglers arrested

जनवरी 2024 में गैंग के तीन सदस्यों को ठाणे पुलिस ने 32 लाख रूपये के सिन्थेटिक ड्रग्स के साथ उसे पकड़ा था. थाना कसावडावली में मामला दर्ज होने के बाद अतुल ओम गुप्ता के साथ फरार हो गया था. ड्रग्स तस्कर ओम गुप्ता वाराणसी में ड्रग्स तैयार कर फिर मुंबई और ठाणे जैसे जिलों में अपने कैरियरों के माध्यम से सप्लाई कराता था.
मुंबई: अंतरराज्यीय स्तर पर सिंथेटिक ड्रग्स तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ने में महाराष्ट्र पुलिस वाराणसी एसटीएफ ने सफलता हासिल की है. इस गिरोह का नाम म्याऊ-म्याऊ बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, एसटीएफ के द्वारा पकड़ी गई ड्रग्स की अनुमानित कीमत 30 करोड़ रुपये है बताई जा रही है. एसटीएफ ने तस्करों को यूनिट में लाकर पूछताछ की है.
बताया जा रहा है कि देर रात ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र पुलिस आरोपियों को ठाणे ले जाएगी. उनके कब्जे से नशीला सिंथेटिक ड्रग्स, 152 बोतल मेथेलेमियन, 41 बोतल सोडियम हाईड्रोक्लोराइड, 10 बोतल चारकोल, 10 बोतल क्लोरोफार्म, 4 बाक्स हाईड्रोक्लोराइड एसिड, स्टेराइड और मोबाइल फोन, कार समेत अन्य चीजें बरामद की गई.
एसटीएफ टीम दोनों आरोपियों को लेकर यूनिट लाई है. टीम ने दोनों से तीन घंटे से ज्यादा पूछताछ की. आरोपी अतुल ने पूछताछ में बताया कि ओम गुप्ता उर्फ मोनू निवासी विनायक नगर नाला सोपारा मुंबई, मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गैंग का सरगना है, जो ठाणे, मुंबई और आस-पास के इलाके में मादक पदार्थ की तस्करी करता है.
जनवरी 2024 में गैंग के तीन सदस्यों को ठाणे पुलिस ने 32 लाख रूपये के सिन्थेटिक ड्रग्स के साथ उसे पकड़ा था. थाना कसावडावली में मामला दर्ज होने के बाद अतुल ओम गुप्ता के साथ फरार हो गया था. ड्रग्स तस्कर ओम गुप्ता वाराणसी में ड्रग्स तैयार कर फिर मुंबई और ठाणे जैसे जिलों में अपने कैरियरों के माध्यम से सप्लाई कराता था.
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List