पीएम मोदी को वोट मतलब तबाही को बुलावा - उद्धव ठाकरे
Voting for PM Modi means inviting destruction - Uddhav Thackeray
38.jpg)
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि बारसु प्रोजेक्ट (रिफाइनरी कॉम्पेक्स) और जैतापुर (परमाणु संयंत्र) पर्यावरण के लिए नुकसानदायक हैं। रैली के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि 'मोदी को एक वोट, मतलब तबाही को बुलावा। मुझे दुख है कि पिछली बार मैंने आपसे मोदी को वोट देने की अपील की थी और आपने मेरी बात सुनी, लेकिन अब मैं आपसे कह रहा हूं कि जिस तरह आपने कोरोना के दौरान मेरी बात सुनी, वैसे ही आप भाजपा की तानाशाही को ठिकाने लगा देना चाहिए।'
मुंबई: उद्धव ठाकरे ने दावा किया है कि पीएम मोदी को वोट देने का मतलब तबाही को वोट देना है। उद्धव ने कहा कि INDI अलायंस की सरकार बनी तो बारसु और जैतापुर प्रोजेक्ट को मंजूरी नहीं दी जाएगी। ये दोनों प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में बनाए जाने हैं।कोंकण के रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पर भी तीखा हमला बोला।
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि बारसु प्रोजेक्ट (रिफाइनरी कॉम्पेक्स) और जैतापुर (परमाणु संयंत्र) पर्यावरण के लिए नुकसानदायक हैं। रैली के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि 'मोदी को एक वोट, मतलब तबाही को बुलावा। मुझे दुख है कि पिछली बार मैंने आपसे मोदी को वोट देने की अपील की थी और आपने मेरी बात सुनी, लेकिन अब मैं आपसे कह रहा हूं कि जिस तरह आपने कोरोना के दौरान मेरी बात सुनी, वैसे ही आप भाजपा की तानाशाही को ठिकाने लगा देना चाहिए।'
उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि 'भाजपा, महाराष्ट्र से नफरत करती है और संविधान बदलना चाहती है, जिसे इस धरती के बेटे बाबा साहेब आंबेडकर ने ड्राफ्ट किया था।' मुगल बादशाह औरंगजेब का गुजरात से नाता बताते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि 'बाबा साहेब आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी का जन्म महाराष्ट्र में हुआ, जबकि औरंगजेब, गुजरात में पैदा हुआ था।' शिवसेना उद्धव बाल ठाकरे पार्टी के प्रमुख ने कहा कि 'पीएम मोदी, पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू पर आरोप लगाते हैं, जबकि उनका और अटल बिहारी वाजपेयी का संयुक्त कार्यकाल पंडित नेहरू के कार्यकाल से ज्यादा है।'
ठाकरे ने कहा कि 'भाजपा की आज की हालत देखकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की आत्मा आंसू बहाती होगी।' नारायण राणे पर भी निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा कि राणे ने जहां भी सत्ता देखी वे उनके साथ हो लिए और अहम पदों पर रहे, लेकिन उन्होंने कोंकण क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया। ठाकरे ने कहा कि राणे सरकार में एमएसएमई मंत्री हैं, लेकिन कोंकण इलाके में एक भी मध्यम या छोटे वर्ग का बिजनेस नहीं है।
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List