डोंबिवली के शास्त्रीनगर अस्पताल में मेडिकल कचरे का ढेर... प्रशासन की अनदेखी
Pile of medical waste in Shastrinagar Hospital of Dombivli... Administration's negligence

कल्याण-डोंबिवली नगर पालिका प्रशासन सार्वजनिक स्वच्छता को लेकर बेहद सजग है. नगर आयुक्त खुद डॉक्टर हैं. फिर भी, मनपा के डोंबिवली प्रभाग में शास्त्रीनगर अस्पताल को गंदगी का आगर कहा जाने लगा है। इस अस्पताल की छत पर मेडिकल कचरे का ढेर फैला हुआ है. अस्पताल की सीढ़ियां गंदगी से भरी हैं और परिजनों ने मरीजों के संक्रमित होने की आशंका जताई है.
कल्याण: कल्याण-डोंबिवली नगर पालिका प्रशासन सार्वजनिक स्वच्छता को लेकर बेहद सजग है. नगर आयुक्त खुद डॉक्टर हैं. फिर भी, मनपा के डोंबिवली प्रभाग में शास्त्रीनगर अस्पताल को गंदगी का आगर कहा जाने लगा है। इस अस्पताल की छत पर मेडिकल कचरे का ढेर फैला हुआ है. अस्पताल की सीढ़ियां गंदगी से भरी हैं और परिजनों ने मरीजों के संक्रमित होने की आशंका जताई है.
शास्त्री नगर अस्पताल में प्रतिदिन 600 से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं. इस अस्पताल के बाहरी हिस्से की सफाई की गई है। हालांकि, अस्पताल के कमरों के सामने की आंतरिक सीढ़ियां, खुले क्षेत्र की सफाई नहीं की गई है।
शास्त्रीनगर अस्पताल भवन की कई महीनों से सफाई नहीं होने से कोरोना काल के गद्दे, चिकित्सा सामग्री पर धूल व गंदगी की परतें जमा हो गई हैं। इस गंदगी से मच्छर पनपने की संभावना रहती है। आयुक्त डाॅ. इदुरानी जाखड़ स्वयं चिकित्सा सेवा में डॉक्टर हैं।
इसलिए उन्हें पता है कि अस्पताल में कितनी और कैसे साफ-सफाई होनी चाहिए. ऐसे में शास्त्रीनगर अस्पताल की गंदगी पर कमिश्नर समेत किसी भी वरीय अधिकारी का ध्यान नहीं जाने से मरीजों व परिजनों ने नाराजगी जतायी.
शास्त्रीनगर अस्पताल में चारों तरफ से नियमित सफाई होती है. बारिश शुरू होते ही मरीज, परिजनों के पैरों की धूल खुले स्थान पर गिर रही है. वार्ड को छत से बेकार चिकित्सा सामग्री उठाने के लिए सूचित कर दिया गया है। सफाई भी होगी। - डॉ। सुहासिनी भाडेकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शास्त्रीनगर अस्पताल
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List