मनपा ने दी बेस्ट को 200 करोड़ की सहायता राशि... 800 करोड़ में अब सिर्फ 100 करोड़ ही है बचा
Municipal corporation gave Rs 200 crore as aid to BEST... now only Rs 100 crore is left out of Rs 800 crore

मनपा द्वारा दी गई सहायता राशि के बावजूद बेस्ट का वित्तीय घाटा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इस साल मनपा ने बेस्ट को 800 करोड़ के पार एक रुपए भी नहीं देने का निणर्य लिया है। मनपा ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में बेस्ट के लिए 800 करोड़ का वित्तीय प्रावधान किया था। मनपा ने बेस्ट को सूचित किया है कि बजट के प्रावधानों के अधीन धन उपलब्ध कराया जाएगा।
मुंबई : पिछले सप्ताह मनपा ने बेस्ट को और 200 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी है। मनपा ने मौजूदा बजट में बेस्ट को 800 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने का प्रावधान किया था। जिसमे मनपा अब तक बेस्ट को 700 करोड़ दे चुकी है। अब शेष 100 करोड़ रुपए ही दिए जाएंगे। मनपा ने इसको लेकर कड़ा रुख अपना लिया है।
इसलिए बेस्ट को मनपा से और मदद मिलने की संभावना कम है। बेस्ट प्रशासन ने पिछले दिनों मनपा से 3 हजार करोड़ की सहायता राशि दिए जाने की गुहार लगाई थी। बता दें कि बेस्ट का पहिया दिन-ब-दिन वित्तीय घाटे के दलदल में डूबता जा रहा है। मनपा ने पिछले तीन-चार सालों से बेस्ट को सहायता राशि दी है।
मनपा द्वारा दी गई सहायता राशि के बावजूद बेस्ट का वित्तीय घाटा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इस साल मनपा ने बेस्ट को 800 करोड़ के पार एक रुपए भी नहीं देने का निणर्य लिया है। मनपा ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में बेस्ट के लिए 800 करोड़ का वित्तीय प्रावधान किया था। मनपा ने बेस्ट को सूचित किया है कि बजट के प्रावधानों के अधीन धन उपलब्ध कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बेस्ट को मनपा ने बुनियादी ढांचे के विकास और पूंजीगत उपकरणों की खरीद, ऋणों के पुनर्भुगतान, पट्टे पर नई बसों की खरीद, वेतन अनुबंध से उत्पन्न वित्तीय दायित्वों, दैनिक खर्चों को पूरा करने, कर्मचारियों को कल्याण अनुदान प्रदान करने के लिए सब्सिडी के रूप में 800 करोड़ रुपए देने के लिए प्रावधान किया था। इसके अलावा दिवाली बोनस, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बकाया भुगतान, बिजली बकाया का भुगतान का प्रावधान किया गया था।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
2.jpeg)
Comment List