मनपा आयुक्त से फेरीवालों की मांग को लेकर मिले संजय निरुपम... टाउन वेंडिंग कमेटी में सभी फेरीवालों को चुनाव लड़ने का मिले मौक़ा
Sanjay Nirupam met the Municipal Commissioner regarding the demands of hawkers... All hawkers should get a chance to contest elections in the Town Vending Committee
.jpeg)
निरुपम ने मनपा के इस निर्णय पर ही सवाल खड़ा किया। निरुपम ने सवाल उठाया है कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत एक लाख से ज्यादा हॉकर्स को लोन दिए जाने के बावजूद मनपा के सर्वे में सिर्फ 32,000 ही कैसे पात्र हो पाए है इस तरह का सवाल खड़ा किया। मनपा ने टाउन वेंडिंग कमेटी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फेरीवालों का टाउन वेंडिंग कमेटी का चुनाव 29 अगस्त को होना है। संजय निरुपम ने मांग रखी कि 2014 के हुए सर्वेक्षण में शामिल सभी 99,435 फेरीवालों का समावेश फेरीवाला टाउन वेंडिंग कमेटी में चुनाव में करने की मांग रखी।
मुंबई : पूर्व सांसद एव शिवसेना नेता संजय निरुपम गुरुवार को मनपा आयुक्त भूषण गगरानी से फेरीवालों के मामलो को लेकर मुलाकात की। निरुपम ने मनपा द्वारा फेरीवालों की टाउन वेंडिंग कमेटी चुनाव में सर्वेक्षण में शामिल सभी 99 हजार फेरीवालों को चुनाव में शामिल करने की मांग रखी।
निरुपम ने दस साल बीत जाने के बावजूद हुए एक बार सर्वेक्षण पर सवाल खड़ा करते हुए फेरीवालों का दोबारा सर्वेक्षण कराने की मांग की। बता दें कि मनपा प्रशासन फेरीवालों की टाउन वेंडिंग कमेटी का चुनाव कराया जा रहा है। मनपा प्रशासन फेरीवालों के चुनाव में पात्र हुए 32 हजार फेरीवालों को शामिल किया है।
निरुपम ने मनपा के इस निर्णय पर ही सवाल खड़ा किया। निरुपम ने सवाल उठाया है कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत एक लाख से ज्यादा हॉकर्स को लोन दिए जाने के बावजूद मनपा के सर्वे में सिर्फ 32,000 ही कैसे पात्र हो पाए है इस तरह का सवाल खड़ा किया।
मनपा ने टाउन वेंडिंग कमेटी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फेरीवालों का टाउन वेंडिंग कमेटी का चुनाव 29 अगस्त को होना है। संजय निरुपम ने मांग रखी कि 2014 के हुए सर्वेक्षण में शामिल सभी 99,435 फेरीवालों का समावेश फेरीवाला टाउन वेंडिंग कमेटी में चुनाव में करने की मांग रखी।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List