मुंबई/ फ्लाइट में ले जा रहा था ज्वलनशील पदार्थ... अचानक लगी आग, 5 लोग गिरफ्तार
Mumbai/ Flammable material was being carried in the flight... fire broke out suddenly, 5 people arrested

बिस्वास, बिश्वुभाई उर्फ विश्वनाथ सेनगुप्ता, नंदन यादव, अखिलेश यादव और सुरेश सिंह को सहार पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार कया गया। उनके खिलाफ बीएनएस एक्ट की धारा 125 और 327 के अलावा अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुंबई : पुलिस ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्री एयरपोर्ट के टी2 टर्मिनल से पांच लोगों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब उनके पास ज्वलनशील पदार्थ बरामद हुआ जिसमें अचानक आग लग गई थी। हालांकि उसे बुझा लिया गया था।
जोन 10 के डीसीपी दीक्षित गेदाम ने घटना की पुष्टि की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला कि यात्री अदिसा अबाबा जाने वाली फ्लाइट में ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की बात कबूली है। जो टर्मिनल 2 से सुबह करीब 10:30 बजे रवाना होने वाली थी।
पदार्थ से लगी आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। मामले में शिकायत दर्ज की गई और आरोपियों समीर बिस्वास, बिश्वुभाई उर्फ विश्वनाथ सेनगुप्ता, नंदन यादव, अखिलेश यादव और सुरेश सिंह को सहार पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार कया गया। उनके खिलाफ बीएनएस एक्ट की धारा 125 और 327 के अलावा अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List