भिवंडी में सेंधमारी, बिजली और वाहन चोरी की चार घटनाएं दर्ज
Four incidents of burglary, electricity and vehicle theft registered in Bhiwandi
भिवंडी में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में पुलिस उपायुक्त परिमंडल-2 के अंतर्गत चार अलग- अलग चोरी की घटनाएं दर्ज की गई हैं। पहली घटना नारपोली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कशेली गांव स्थित रूपचंद्र सोसाइटी की है, जहां दिनदहाड़े अज्ञात चोर ने रूम नंबर 306 का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया।
भिवंडी : भिवंडी में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में पुलिस उपायुक्त परिमंडल-2 के अंतर्गत चार अलग- अलग चोरी की घटनाएं दर्ज की गई हैं। पहली घटना नारपोली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कशेली गांव स्थित रूपचंद्र सोसाइटी की है, जहां दिनदहाड़े अज्ञात चोर ने रूम नंबर 306 का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया।
चोर ने बेडरूम की अलमारी से एक तोले की सोने की चेन, जिसकी कीमत 40,000 रुपये बताई जा रही है, चोरी कर ली। दूसरी घटना में शांतिनगर पुलिस स्टेशन के टोरेंट पावर कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी कु हनी राजेश वैद्य की शिकायत पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार, पिराणी पाड़ा स्थित घर नंबर 544/3 में रह रहे मोहम्मद नसीम अब्दुल जलील मोमिन और महफूज आलम मुजीब मुल्ला खान ने मीटर से छेड़छाड़ कर अवैध रूप से बिजली की चोरी की।
पिछले एक वर्ष में इन्होंने 33,739 यूनिट बिजली का अवैध उपयोग करते हुए करीब 5,96,417 रुपये की बिजली चोरी की है। तीसरी घटना अशोक नगर की है, जहां ललित कुमार छगनलाल सालेचा ने अपनी बिल्डिंग के सामने पार्क किया हुआ मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया है, शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
चौथी घटना में नारपोली पुलिस चौकी क्षेत्र में काल्हेर के रहने वाले अनंत नामदेव चिपलुणकर ने अपने ऑटो रिक्शा (क्रमांक MH 04 SJ 3818) की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। ऑटो रिक्शा की कीमत लगभग 60,000 रुपये बताई जा रही है। उनकी ऑटो रिक्शा रहते बिल्डिंग के नीचे से अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है। पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comment List