मुंबई : बीजेपी नेता किरीट सोमैया को धमकी; FIR दर्ज
Mumbai: BJP leader Kirit Somaiya threatened; FIR registered

महाराष्ट्र में बीजेपी नेता किरीट सोमैया को खुलेआम धमकी मिली है। ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन ने उन्हें यह धमकी दी है। किरीट सोमैया ने इसके खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज करवाई है। किरीट का कहना है कि ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन ने वीडियो पोस्ट करते हुए उन्हें धमकी दी है। तो आइए जानते हैं आखिर पूरा माजरा क्या है?
मुंबई : महाराष्ट्र में बीजेपी नेता किरीट सोमैया को खुलेआम धमकी मिली है। ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन ने उन्हें यह धमकी दी है। किरीट सोमैया ने इसके खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज करवाई है। किरीट का कहना है कि ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन ने वीडियो पोस्ट करते हुए उन्हें धमकी दी है। तो आइए जानते हैं आखिर पूरा माजरा क्या है?
धमकी देने वाला शख्स कौन?
बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया को धमकाने वाले शख्स का नाम युसुफ उमर अंसारी है, जो हजरत ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन का सचिव है। युसुफ अंसारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि 8 अप्रैल को मैं खुद इसके घर पर जाऊंगा। इसका पता निकालकर मुझे दीजिए। यह जहां भी रहता है हम खुद वहां जाएंगे और घर के सामने धरना, मोर्चा, प्रदर्शन करेंगे। इसके कॉलर पकड़कर बाहर निकालेंगे।
वीडियो में शेयर किया नंबर
युसुफ अंसारी ने वीडियो में कहा कि सभी मुसलमानों से मेरी गुजारिश है कि किसी भी मस्जिद के पास पुलिस आती है लाउडस्पीकर निकालें या आवाज कम करने के लिए कहे तो यह मेरा फोन नंबर है। सीधा मुझसे संपर्क करो। कोई आकर कुछ भी बोलेगा और हम उसको फॉलो करेंगे? यह हिन्दुस्तान, बंबई और महाराष्ट्र है, जो बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान से चलेगा। बीजेपी की तानाशाह हुकूमत से नहीं चलेगा।
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List