कांग्रेस की दूसरी सूची के बाद फूटा गुस्सा... पूर्व विधायक जगन्नाथ शेट्टी के बेटे ने लगाए ये आरोप
Anger erupted after Congress' second list... Former MLA Jagannath Shetty's son made these allegations

कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी स्पीकर वसंत पुरके फिर से रालेगांव (यवतमाल) से टिकट दिया है और जबकि शिवाजीराव मोघे के बेटे जितेंद्र को अरनी सीट (यवतमाल) से उम्मीदवार बनाया गया है. सायन कोलीवाड़ा से गणेश यादव को, कांदिवली पूर्व सीट से कालू बधेलिया को और चारकोप से यशवंत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. वर्धा में पार्टी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत प्रमोद शेंडे के बेटे शेखर शेंडे को टिकट दिया गया है.
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है. इस सूची के जारी होने के बाद कई जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है. उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के बाद पूर्व विधायक जगन्नाथ शेट्टी के बेटे ने नाराजगी जताई है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है. धारावी में वर्षा गायकवाड की बहन को टिकट दिया गया, लेकिन सायन कोलीवाडा में मुझे छोड़कर गणेश यादव को टिकट दिया गया. धारावी में वर्षा की बहन को क्यों टिकट दिया. वो पार्टी की सदस्य तक नहीं है. वो और उसका पति कांग्रेस को बेचने निकले हैं. पार्टी हाईकमान को इस पर सोचना चाहिए.
बता दें कि कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 20 नवंबर को प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी की है. इस सीट में जालना से मौजूदा विधायक कैलाश गोरंट्याल टिकट दिया गया है, जबकि सुनील केदार की पत्नी अनुजा को सावनेर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस ने इससे पहले पहली सूची में 48 उम्मीदवारों नामों की घोषणा की थी. इस तरह से दूसरी सूची के साथ कांग्रेस अभी तक 71 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. कांग्रेस की ओर से सुनील केदार की पत्नी अनुजा को नागपुर जिले की सावनेर सीट से उम्मीदवार बनाया गया. बता दें कि सुनील केदार को नागपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (एनडीसीसीबी) घोटाले में दोषी ठहराए जाने के बाद छह साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया गया है.
कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी स्पीकर वसंत पुरके फिर से रालेगांव (यवतमाल) से टिकट दिया है और जबकि शिवाजीराव मोघे के बेटे जितेंद्र को अरनी सीट (यवतमाल) से उम्मीदवार बनाया गया है. सायन कोलीवाड़ा से गणेश यादव को, कांदिवली पूर्व सीट से कालू बधेलिया को और चारकोप से यशवंत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. वर्धा में पार्टी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत प्रमोद शेंडे के बेटे शेखर शेंडे को टिकट दिया गया है.
कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने सीटों का ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस सीईसी ने महाराष्ट्र की शेष सीटों पर चर्चा की और उसके बाद यह निर्णय किया गया है. वे लोग मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता चुनाव में उन लोगों को समर्थन देगी और महा विकास अघाड़ी की सरकार बनेगी. पीसीसी प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि लोकसभा चुनावों की तुलना में महा विकास अघाड़ी विधानसभा चुनावों में और बेहतर प्रदर्शन करेगी. महा विकास अघाड़ी पूर्ण बहुमत वाली सरकार का गठन करेगी.
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List