नालासोपारा में कई जगहों पर नाले से सड़क पर बह रहा हैं गंदा पानी... रैलियों में नेताओं को नहीं आए नजर
Dirty water is flowing from the drains onto the roads at many places in Nalasopara... Leaders were not seen in the rallies

विधानसभा चुनाव के दौरान नालासोपारा शहर और ग्रामीण इलाकों में जमकर चुनाव प्रचार हुआ, रैलीयां निकालीं गईं। सत्ता पक्ष से जुड़े मंत्रियों और विपक्ष दलों के नेताओं की सभाए हुई रॉड शो भी निकाले गए, लेकिन किसी भी नेता को यहां के आधे अधूरे विकास कार्य नज़र ही नहीं आए। न तो सत्ता पक्ष के लोगों की ओर से इस बारे में कोई बयान दिया गया और न ही विपक्ष के लोगो ने इस बारे में ध्यान दिया सभी लोगों ने वसई विरार शहर के लोगों से विकास के नाम पर वोट मागे।
नालासोपारा : विधानसभा चुनाव के दौरान नालासोपारा शहर और ग्रामीण इलाकों में जमकर चुनाव प्रचार हुआ, रैलीयां निकालीं गईं। सत्ता पक्ष से जुड़े मंत्रियों और विपक्ष दलों के नेताओं की सभाए हुई रॉड शो भी निकाले गए, लेकिन किसी भी नेता को यहां के आधे अधूरे विकास कार्य नज़र ही नहीं आए। न तो सत्ता पक्ष के लोगों की ओर से इस बारे में कोई बयान दिया गया और न ही विपक्ष के लोगो ने इस बारे में ध्यान दिया सभी लोगों ने वसई विरार शहर के लोगों से विकास के नाम पर वोट मागे।
कई इलाकों में आधा अधूरा नालों का का काम जारी हैं। बता दें नालासोपारा से हाईवे जाने वाले रोड की हालत बहुत ही खस्ता हैं, रोड पर नाले से गंदा पानी बह रहा है। मनपा के माध्यम से शहर के विभिन्न इलाकों में कई नालों का नवीनीकरण काम चल रहा है। शहर के अधिकांश जगहों पर नाले का काम अधूरा पड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक़ अचोले प्रभाग डी. में बालाजी बैंकेट हाल के पास रश्मि वाले वाले इलाके में गटर बनाने का काम शुरू किया गया था।
इससे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। खुले गटर के पास से रोज़ाना लोगों की आवा जाही रहती है यहां से सैकड़ों बच्चे भी स्कूल आते जाते हैं। रात के समय अंधेरे होने की वजह से खुली गटर के पास हादसा का डर बना रहता हैं, समाज सेवक धर्मेंद्र निगम ने आरोप लगाया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग व ठेकेदार इसके लिए जिम्मेदार हैं चुनाव में उतरने वाले की रैली जब इस मार्ग से होकर गुजरता था तो पूरी सड़क पर जाम लग जाता हैं। सड़क पर वहनों की लंबी क़तार लगा जाती थी ।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List