महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान वाले दिन करीब 150 मामले हुए दर्ज... चुनाव आयोग ने की कार्रवाई !
About 150 cases were registered in Maharashtra on the polling day on November 20... Election Commission took action!
महाराष्ट्र में बीड जिले के घाटनंदूर में कुछ मतदान केंद्रों में तोड़फोड़ करने और कुछ ईवीएम को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने करीब 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों द्वारा किए गए हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. इन घटनाओं के अलावा, इससे पहले चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के करीब 550 मामले दर्ज किए थे.
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में बुधवार (20 नवंबर) को वोटिंग के बाद अब नतीजों का इंतजार है. इस बीच ये खबर सामने आई है कि राज्य में वोटिंग वाले दिन करीब 150 मामले दर्ज किए हैं. चुनाव आयोग की तरफ से ये कार्रवाई की गई. पूरे महाराष्ट्र में 20 नवंबर को यानी मतदान वाले दिन चुनाव आयोग ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए थे. किसी भी तरह की दुर्घटना ना हो सके, इसका पूरा ख्याल रखा गया था और इसी सतर्कता के मद्देनजर EC ने सख्त एक्शन लिया.
चुनाव आयोग की तरफ से दर्ज किए गए इन मामलों में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले, कुछ जगहों पर आपराधिक मामले शामिल हैं. बीड, नागपुर, नांदगांव में गंभीर आपराधिक घटनाओं को लेकर कार्रवाई की गई है.
बता दें कि जिस दिन से आचार संहिता लगी है, पूरे महाराष्ट्र में चुनाव आयोग सक्रिय है. राज्य में अलग-अलग जगहों पर चुनाव आयोग के दस्ते जांच पड़ताल कर रहे हैं, जिसमें भारी मात्रा में नगदी नोट समेत कई जगहों पर कीमती सामान भी पकड़े गए. कुछ जगहों पर ड्रग्स के अलावा भारी मात्रा में शराब की खेप भी पकड़ी गई थी.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान के दिन धुले जिले में पुलिस ने एक ट्रक से 10,080 किलोग्राम चांदी जब्त की. नासिक के विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने बताया कि थलनेर थाना क्षेत्र में नियमित जांच के दौरान सुबह करीब छह बजे नागपुर की ओर जा रहे एक ट्रक से यह जब्ती की गई.
महाराष्ट्र में बीड जिले के घाटनंदूर में कुछ मतदान केंद्रों में तोड़फोड़ करने और कुछ ईवीएम को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने करीब 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों द्वारा किए गए हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. इन घटनाओं के अलावा, इससे पहले चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के करीब 550 मामले दर्ज किए थे.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार (20 नवंबर) को मतदान हुआ. औसत रूप से करीब 65.26 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. वोटिंग खत्म होने के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में महायुति की सरकार बनने की संभावना जताई गई है. हालांकि कुछ एग्जिट पोल के नतीजे MVA को बढ़त दिखा रहे हैं. 23 नवंबर को सभी सीटों पर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
Comment List