महाराष्ट्र : स्जिद या ईदगाह पर नमाज पढ़ने के लिए गाइडलाइन जारी हो - संजय निरुपम
Maharashtra: Guidelines should be issued for offering namaz at mosque or Idgah - Sanjay Nirupam
.jpeg)
संजय निरुपम ने यह मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की. इस दौरान उन्होंने दिशा सालियान की मौत के मामले में पर भी बात की. संजय निरुपम ने कहा कि दिशा सालियान के पिता सतीश सालियना कोर्ट गए और इस बीच मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसलकर से मुलाकात कर शिकायत की. इस शिकायत में शिवसेना UBT नेता आदित्य ठाकरे पर बेहद गंभीर आरोप लगाए गए है. उनके दो-तीन सवाल वाजिब हैं. उनका आरोप है कि उनकी बेटी से रेप हुआ. एक-दो दिन में जांच होकर मलाड के मालवानी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज होगी.
मुंबई : एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने मांग की कि यूपी की तर्ज पर मुसलमानों को ईद की नमाज सड़क पर पढ़ने से रोकने के लिए आदेश जारी किया जाए. संजय निरुपम ने कहा कि मस्जिद या ईदगाह पर नमाज पढ़ने के लिए गाइडलाइन जारी हो जिस तरह यूपी में प्रशासन ने निर्णय लिया है वैसा निर्णय महाराष्ट्र सरकार भी ले.
संजय निरुपम ने यह मांग प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की. इस दौरान उन्होंने दिशा सालियान की मौत के मामले में पर भी बात की. संजय निरुपम ने कहा कि दिशा सालियान के पिता सतीश सालियना कोर्ट गए और इस बीच मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसलकर से मुलाकात कर शिकायत की. इस शिकायत में शिवसेना UBT नेता आदित्य ठाकरे पर बेहद गंभीर आरोप लगाए गए है. उनके दो-तीन सवाल वाजिब हैं. उनका आरोप है कि उनकी बेटी से रेप हुआ. एक-दो दिन में जांच होकर मलाड के मालवानी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज होगी.
पोस्टमॉर्टम में हुई देरी - निरुपम
संजय निरुपम ने कहा कि दिशा के घर हुई पार्टी में एक्टर डिनो मोरिया, सूरज पंचोली, आदित्य ठाकरे मौजूद थे, उस समय पुलिस ने उचित तरीके से जांच नहीं की. SIT की जांच अभी भी चल रही है. दिशा के पिता सतीश ने आरोप लगाया कि बेटी के साथ गैंगरेप हुआ है, लेकिन तीन दिन तक बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं हुआ. 11 जून को पोस्टमार्टम हुआ. उस वक्त आदित्य ठाकरे के पिता CM थे और सरकार ने मामला दबाया.
आदित्य ने कोर्ट को गुमराह किया- निरुपम
निरुपम ने आगे कहा कि सतीश सालियांन का कहना है कि बिल्डिंग से 25 फीट दूरी पर शव गिरा और लड़की निवस्त्र थी. सुशांत सिंह की मौत को इससे जोड़ा गया लेकिन CBI ने कहा कि सुशांत की मौत का आत्महत्या थी. दिशा सालियान का केस की कभी सीबीआई ने जांच नहीं की ऐसे में आदित्य ठाकरे ने कोर्ट को गुमराह किया कि CBI ने उन्हें क्लीन चीट दे दी है.
जल्द गिरफ्तार होंगे आदित्य ठाकरे- संजय निरुपम
उन्होंने आगे कहा कि NCB ने समीर खान नाम के एक ड्रग पेडलर को पकड़ा था. उसने बताया थी कि वह ड्रग सप्लाई करता था और आदित्य ठाकरे ड्रगिस्ट है, जो एक तरह का वीड लेता है. ये पूरा घटनाक्रम दिशा सालियान से जुड़ा है. FIR दर्ज होने के बाद आदित्य ठाकरे की गिरफ्तारी भी होगी. उनका नाम जल्द हत्याबिंद ठाकरे होगा. कुणाल कामरा का वीडियो लाकर दिशा सालियांन से मुद्दा भटकाने की कोशिश की गई.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.jpg)
Comment List