पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई उपनगरीय खंड पर 13 लोकल AC ट्रेन शुरू
Western Railway launches 13 local AC trains on Mumbai suburban section for the convenience of passengers
भारत में ट्रेन सफर करने के लिए मुख्य साधनों में से एक है. भारतीय रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों को सुपर फास्ट और विकसित बनाने में लगा हुआ है, इसी बीच रेलवे ने एक कदम और उठाया है. पश्चिम रेलवे 27 नवंबर, 2024 से मुंबई उपनगरीय खंड पर 13 एसी लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू करेगी. इसी के बाद एसी सेवाओं की कुल संख्या 96 से बढ़कर 109 हो जाएगी.
मुंबई : भारत में ट्रेन सफर करने के लिए मुख्य साधनों में से एक है. भारतीय रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों को सुपर फास्ट और विकसित बनाने में लगा हुआ है, इसी बीच रेलवे ने एक कदम और उठाया है. पश्चिम रेलवे 27 नवंबर, 2024 से मुंबई उपनगरीय खंड पर 13 एसी लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू करेगी. इसी के बाद एसी सेवाओं की कुल संख्या 96 से बढ़कर 109 हो जाएगी.
यात्रियों के बीच एसी लोकल ट्रेनों की लोकप्रियता काफी बढ़ती जा रही है और इसी बढ़ती मांग को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने बुधवार, 27 नवंबर से मुंबई उपनगरीय खंड पर एसी लोकल ट्रेनों की तादाद बढ़ाने का फैसला किया है. 13 नई एसी सेवाओं की शुरुआत के बाद से ही एसी ट्रेनों की संख्या सोमवार से शुक्रवार को 96 से बढ़कर 109 हो जाएगी और शनिवार-रविवार को यह 52 से बढ़कर 65 हो जाएगी.
कब-कब चलेंगी ट्रेन
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने इस बात की जानकारी देते हुए प्रेस रिलीज जारी किया. प्रेस रिलीज के मुताबिक, एसी लोकल ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसलिए, यात्रियों के फायदे और भीड़ को समायोजित करने के लिए मौजूदा नॉन एसी 12 कार सेवाओं को बदलकर पश्चिम रेलवे पर और 13 एसी ट्रेन शुरू की जा रही हैं.
ये ट्रेन सेवाएं हफ्ते के सभी दिन एसी सेवाओं के रूप में चलेंगी. इन एसी ट्रेनों के चलने से रेल की सेवाओं की कुल संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा, 109 एसी लोकल ट्रेन सेवाओं के साथ ही लोकल सेवाओं की संख्या 1406 रहेगी. 27 नवंबर से शुरू की जा रही इन नई एसी लोकल ट्रेनों में से पहली लोकल ट्रेन चर्चगेट से 12:34 बजे दौड़ेगी और उसके बाद सभी नई एसी लोकल ट्रेनों का नियमित परिचालन नीचे दिए गए समय के मुताबिक रहेगा.
Comment List