मुंबई : “भाषाई गुंडागर्दी” बताकर मनसे कार्यकर्ताओं की कड़ी निंदा
Mumbai: Strong condemnation of MNS workers for “linguistic hooliganism”
On
.jpg)
मुंबई के पवई इलाके में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं ने एक सिक्योरिटी गार्ड की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसे मराठी भाषा बोलना नहीं आती थी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ एमएनएस कार्यकर्ता गार्ड को घेरकर उससे मराठी में सवाल पूछते हैं। जब गार्ड उन्हें मराठी में जबाव देने में असमर्थता व्यक्त करता है, तो कार्यकर्ता उसे थप्पड़ जड़ते हैं और धमकी देते हैं, “यहां रहना है तो तो तुम्हें मराठी सीखनी पड़ेगी”।
मुंबई । मुंबई के पवई इलाके में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं ने एक सिक्योरिटी गार्ड की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसे मराठी भाषा बोलना नहीं आती थी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ एमएनएस कार्यकर्ता गार्ड को घेरकर उससे मराठी में सवाल पूछते हैं। जब गार्ड उन्हें मराठी में जबाव देने में असमर्थता व्यक्त करता है, तो कार्यकर्ता उसे थप्पड़ जड़ते हैं और धमकी देते हैं, “यहां रहना है तो तो तुम्हें मराठी सीखनी पड़ेगी”।
इस दौरान गार्ड एमएनएस कार्यकर्ताओं के आगे हाथ जोड़कर रहम की गुहार लगाता नजर आता है, लेकिन मनसे कार्यकर्ता उसकी एक नहीं सुनते और लगातार थप्पड़ लगते रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना पवई के एक रिहायशी इलाके की बताई जा रही है, जहां गार्ड ड्यूटी पर तैनात था।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब राज ठाकरे के मनसे कार्यकर्ताओं ने मराठी न बोलने को लेकर हिंसा की हो। इससे पहले भी मुंबई में एक सुपरमार्केट कर्मचारी को मराठी न बोलने के कारण पीटा गया था। बरहाल सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे “भाषाई गुंडागर्दी” बताकर मनसे कार्यकर्ताओं के इस कृत्य की कड़ी निंदा की है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

05 Apr 2025 19:30:03
राज ठाकरे ने कहा कि, ‘कल राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसी को भी कानून अपने हाथ में...
Comment List