भायंदर में स्थित बालेशाह पीर दरगाह पर चल सकता है बुलडोजर
Bulldozer may run on Balesh Peer Dargah located in Bhayander

मुंबई से सटे ठाणे के मीरा भायंदर में स्थित बालेशाह पीर दरगाह पर बुलडोजर चल सकता है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार ने 10 मई तक इस दरगाह को गिराने का आदेश दिया है। इसके बाद यह दरगाह चर्चा में आ गई है।
मुंबई: मुंबई से सटे ठाणे के मीरा भायंदर में स्थित बालेशाह पीर दरगाह पर बुलडोजर चल सकता है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार ने 10 मई तक इस दरगाह को गिराने का आदेश दिया है। इसके बाद यह दरगाह चर्चा में आ गई है। राज्य के राजस्व मंत्री और महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के अनुसार यह दरगाह मीरा भायंदर के चौक एरिया में स्थित है। बावनकुले का कहना है कि उस एरिया में 10 हजार स्क्वायर फीट में एक दरगाह बनाई गई है।
बावनकुले बोले-सरकारी है जमीन
बावनकुले का कहना है कि बार-बार नोटिस देने के बाद भी कब्जा बढ़ता जा रहा है। उसका आकार कम नहीं हो रहा है। राजस्व मंत्री ने कहा कि यह विषय सदन में उठा था। अब इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मीरा भायंदर महानगर पालिका और कलेक्टर ने दरगाह को नोटिस दी है। बावनकुले ने कहा कि यह सामने आया है कि यह दरगाह सरकारी जगह पर है। यह एक रेवेन्यू लैंड ऐसे में फैसला किया गया है। इस अतिक्रमण को हटाना चाहिए। ऐसे में हटाया जाएगा। इस दरगाह पर साल में एक बार मेला भी लगता है। दरगाह पर औरतों का जाना प्रतिबंधित है।
कहां पर स्थित है दरगाह?
आरोप है कि मीरा भायंदर में स्थित इस दरगाह के पास में एक मस्जिद है। यहां पर नमाज पढ़ी जाती है। एक पहाड़ी के पास उतन गांव में स्थित यह दरगाह अब विवाद की वजह बन गई है। दरगाह कमेटी का कहना है कि मामले हाईकोर्ट में पेंडिंग है। ऐसे में सरकारी जमीन और मैंग्रोव का नुकसान पहुंचाकर दरगाह बनाने के जो आरोप हैं उन पर कोर्ट फैसला करेगा। सरकार की तरफ से दरगाह को गिराने कहा आदेश जारी होने के बाद मीरा भायंदर की पॉलिटिक्स गरमा गई है।
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List