मुंबई सेंट्रल-वाराणसी स्पेशल ट्रेन का संचालन 9 अप्रैल से 25 जून तक
Mumbai Central-Varanasi Special Train will operate from April 9 to June 25

09183/09184 मुंबई सेंट्रल-वाराणसी स्पेशल ट्रेन का संचालन 9 अप्रैल से 25 जून तक होगा। 09183 मुंबई सेंट्रल से बुधवार की रात 10.50 बजे खुलेगी और शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी। 09184 वाराणसी कैंट से शुक्रवार दोपहर 02.30 बजे खुलेगी और रविवार को सुबह 4.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
मुंबई : 09183/09184 मुंबई सेंट्रल-वाराणसी स्पेशल ट्रेन का संचालन 9 अप्रैल से 25 जून तक होगा। 09183 मुंबई सेंट्रल से बुधवार की रात 10.50 बजे खुलेगी और शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी। 09184 वाराणसी कैंट से शुक्रवार दोपहर 02.30 बजे खुलेगी और रविवार को सुबह 4.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 09195/09196 वडोदरा-मऊ सुपरफास्ट साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल का संचालन हो रहा है। वडोदरा से ये ट्रेन 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई, 02, 09, 16, 23 और 30 जून को चलेगी। वहीं, मऊ से 08, 15, 22, 29 अप्रैल, 06, 13, 20, 27 मई, 03, 10, 17, 24 जून और 01 जुलाई को 13 फेरों में चलाई जाएगी।
वडोदरा-मऊ सुपरफास्ट वडोदरा स्टेशन से देर शाम 7 बजे खुलेगी और दूसरे दिन शाम 6.40 बजे बनारस होते हुए मऊ में रात 8.45 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 09196 मऊ-वडोदरा सुपरफास्ट प्रत्येक मंगलवार को मऊ से रात 11.45 बजे खुलेगी और रात 1.35 बजे बनारस होते हुए तीसरे दिन वडोदरा में 12.45 बजे पहुंचेगी।
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List