महाराष्ट्र / ‘कांग्रेसी को दफना देंगे', शिवसेना MLA संजय गायकवाड का विवादित बयान
'We will bury the Congressman', controversial statement of Shiv Sena MLA Sanjay Gaikwad
महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने चेतावनी है कि उनके कार्यक्रम में आने वाले किसी भी ‘‘कांग्रेसी कुत्ते को वह दफना देंगे.’’ इससे पहले उन्होंने सांसद राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर जीभ काटने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी.
मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने चेतावनी है कि उनके कार्यक्रम में आने वाले किसी भी ‘‘कांग्रेसी कुत्ते को वह दफना देंगे.’’ इससे पहले उन्होंने सांसद राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर जीभ काटने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी. शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने 16 सितंबर 2024 को पत्रकारों से बातचीत में गायकवाड को एक वीडियो में यह कहते हुए सुना गया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उनके जिले में महिलाओं के लिए सरकार की ‘मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना’ के बारे में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. शिंदे शिवसेना के प्रमुख भी हैं.
'जीभ काटने वाले को देंगे 11 लाख इनाम'
संजय गायकवाड को यह कहते हुए सुना गया, ‘‘अगर कोई कांग्रेसी कुत्ता मेरे कार्यक्रम में घुसने की कोशिश करेगा, तो मैं उसे वहीं दफना दूंगा.’’ विधायक ने पूर्व में कहा था कि आरक्षण संबंधी टिप्पणी के लिए राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस विवाद के बारे में पूछे जाने पर बुलढाणा से विधायक संजय गायकवाड ने कहा, ‘‘मैंने बयान दिया है. देश के 140 करोड़ लोगों में से 50 प्रतिशत आबादी को आरक्षण मिलता है. मैं उस व्यक्ति के बारे में दिए गए बयान पर अडिग हूं, जिसने आरक्षण हटाने की बात कही थी.’’
महाराष्ट्र पुलिस ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बारे में टिप्पणी को लेकर गायकवाड के खिलाफ सोमवार रात एक मामला दर्ज किया. हाल में अमेरिका की यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब भारत में आरक्षण के लिहाज से निष्पक्षता होगी और अभी ऐसा नहीं है.
बता दें कि संजय गायकवाड शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के विधायक हैं. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. इस बयान से विवाद बढ़ गया है. गायकवाड ने कांग्रेस के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और चेतावनी दी कि उनके कार्यक्रम में आने वाले किसी भी कांग्रेसी को दफना देंगे.
Comment List