अहमदनगर / शादी के 3 महीने बाद ही उठाया आत्मघाती कदम; नवविवाहित जोड़े ने की खुदकुशी
Suicidal step taken just after 3 months of marriage; Newly married couple commits suicide
अहमदनगर : एक नवविवाहित जोड़े ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. इस जोड़े की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. यह घटना अहमदनगर के संगमनेर तालुका के साकुर गांव में घटी. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है. आत्महत्या करने वाले में लड़की की उम्र साल और लड़के की 22 साल है.
एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी.
अहमदनगर : एक नवविवाहित जोड़े ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. इस जोड़े की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. यह घटना अहमदनगर के संगमनेर तालुका के साकुर गांव में घटी. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है. आत्महत्या करने वाले में लड़की की उम्र साल और लड़के की 22 साल है.
एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. हालांकि, अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर इन दोनों ने अचानक आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया. रविवार की शाम सकुर में मुला नदी के पास मंगमल में नवविवाहित जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सकुर गांव के स्थानीय निवासी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना घरगांव पुलिस को दी. घरगांव थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा. टना का पंचनामा किया गया है लेकिन यह समझ में नहीं आ रहा है कि दोनों ने खुदकुशी क्यों की.
पुणे में काम करता था यह जोड़ा
ये जोड़ा पुणे में रहकर काम करता था. दोनों कुछ दिन पहले संगमनेर स्थित अपने गांव लौटे थे. फिर एक दिन दोनों ने एक पेड़ से रस्सी बांधी और एक साथ फांसी लगा ली. यहां पेड़ से लटके दोनों के शव ग्रामीणों ने देखे तो पुलिस को बुलाया गया जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई.
पुलिस कर रही इस एंगल से जांच
पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि इस दंपत्ति ने आत्महत्या क्यों की. दोनों के शव के पास से कोई नोट मिला हो, इसकी जानकारी नहीं है. नवदंपत्ति के दुखद अंत से सकुर गांव में मातम जैसा माहौल है. हालांकि अभी दोनों के परिजनों का कोई बयान सामने नहीं आया है.
Comment List