मुंबई के दादर में राजनन्दा चैरिटेबल ट्रस्ट कि अध्य्क्ष प्रिया सर्वंकर गौरव ने भव्य मिसल उत्सव आयोजित किया
मुंबई : मुंबई के दादर इलाके में बीएमसी जिमखाना में भव्य मिसल उत्सव आयोजित किया गया । भव्या मिसल उत्सव ४ दिवसी का था ३ मार्च से ६ मार्च तक ।
राजनन्दा चैरिटेबल ट्रस्ट कि अध्य्क्ष प्रिया सर्वंकर गौरव ने भव्या मिसल उत्सव आयोजित किया था । महाराष्ट्र के अलग अलग जगह से लोगो को निमंत्रण दिया गया था इस महोत्सव में भाग लेने का और अपने कला दर्शाने का । इस महित्सव मे मुंबईकरों अलग अलग तरीके का मिसल खाने का लाभ मिला ।
इस कार्य कर्म में स्तनिक आमदार सदा सर्वांकर और मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर नें लोगो का मनोबल बढ़ाया । मिसल जो कि महाराष्ट्र में लोग दैनिक जीवन में खाते है और काफी लोग प्रिय है और महाराष्ट्र में हर जगह इससे अलग अलग तरिके से बनाते है । इस महोत्सव में महाराष्ट्र से लोगो ने भाग लिया और मुंबईकरों ने इस महोत्सव में मिसल खाने का मौका मिला ।
राजनन्दा चैरिटेबल ट्रस्ट कि अध्य्क्ष प्रिया सर्वंकर गौरव का कहना है अग्गे भी वो इस तरीके का महोत्सव आयोजित करेंगी और महाराष्ट्र से कोने कोने से लोगो को मौका मिलेगा अपने कला दर्शाने का ।
Comment List