Celina Jaitley

सेलिना जेटली को मिला मैरिज प्रपोजल, एक्ट्रेस का जवाब जान छूटी फैंस की हंसी...

सेलिना जेटली को मिला मैरिज प्रपोजल, एक्ट्रेस का जवाब जान छूटी फैंस की हंसी... विजय वोरा नाम के यूजर ने लिखा, 'मेरी सेहत अच्छी नहीं है। मेरी देखभाल के लिए कोई भी नहीं है। इससे पहले कि मेरी सेहत और बिगड़ जाए, मुझे अपने पास बुला लो। मुझसे शादी कर लीजिए और मैं घर जमाई बने रहने के लिए भी तैयार हूं।' इस ट्वीट पर सेलिना जेटली ने जो जवाब दिया, उसे सुन यूजर्स की हंसी छूट गई है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अपने पति और तीन बच्चों से पूछ कर तब आपको जवाब दूंगी। एक्ट्रेस के इस रिप्लाई पर उनके फैन लिस्ट में शामिल कई लोगों की हंसी छूट गई।
Read More...

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्रांसजेंडर्स पर किया भद्दा कमेंट तो भड़क गईं सेलिना जेटली...

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्रांसजेंडर्स पर किया भद्दा कमेंट तो भड़क गईं सेलिना जेटली... शायद आप ये सब अपनी खराब परवरिश के कारण ऐसा करेंगी'. यूजके ट्वीट पर जवाब देते हुए सेलिना जेटली ने लिखा, मेरी परवरिश को लेकर बिल्कुल भी चिंता मत करिए. मैं इंडियन आर्म्ड फोर्स के चार जनरेशन के बीच बड़ी हुई हूं. ट्रांस कम्यूनिटी हमारे देश में सबसे अधिक वंचित थे और अभी भी है.
Read More...

Advertisement