counterattack
Maharashtra 

चंद्रकांत पाटिल के बयान पर उद्धव ठाकरे का पलटवार, कहां थे ये लोग जब बाबरी गिरी, अब चूहे की तरह आ रहे बाहर... 

चंद्रकांत पाटिल के बयान पर उद्धव ठाकरे का पलटवार, कहां थे ये लोग जब बाबरी गिरी, अब चूहे की तरह आ रहे बाहर...  बालासाहेब ठाकरे के बारे में मेरे जैसे कार्यकर्ता के मन मे हमेशा श्रद्धा है और रहेगी। बालसाहेब कि वजह से ही दंगों के दौरान हिंदू सुरक्षित बचे थे। मैंने अपने इंटरव्यू में भी बालसाहेब का अभिवादन किया है। जहां तक बाबरी ढहाने की बात है तो मेरे कहने का यह मतलब था कि सभी हिंदुओं ने गिराई थी। ढांचा ढहाने का काम विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले हुआ था। वहां शिवसेना या फिर किसी अन्य संगठन के नाम का सवाल ही नहीं है। यह काम सारे हिंदुओं ने किया था।
Read More...

Advertisement