small
Mumbai 

तलाक के मामलों में १५० फीसदी की बढ़ोतरी... छोटे-छोटे कारणों की वजह से टूट जा रहा है पति-पत्नी का रिश्ता

तलाक के मामलों में १५० फीसदी की बढ़ोतरी... छोटे-छोटे कारणों की वजह से टूट जा रहा है पति-पत्नी का रिश्ता तलाक के मामलों में १५० फीसदी की बढ़ोतरी भी मुंबई में दर्ज की जा चुकी है। मुंबई में प्रतिदिन १५ से २० तलाक के मामले दर्ज हो रहे हैं और इन आकड़ों के साथ देश की आर्थिक राजधानी तलाक की राजधानी बन चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला ने अपने पति पर तलाक का मुकदमा शादी के महज चंद महीने के भीतर दायर कर दिया। इसके पीछे की बात यह कि महिला को रिसेप्शन के वक्त कपड़ा नहीं बदलने दिया गया। इसके अलावा शादी के बाद जब तस्वीरें सेलेक्ट की जा रही थीं तो महिला की ननद द्वारा पसंद की गई तस्वीर को पति ने तवज्जो दी।
Read More...

Advertisement