coming under
Maharashtra 

पुणे में एसटी के पहिये के नीचे आने से एक युवती की मौत !

पुणे में एसटी के पहिये के नीचे आने से एक युवती की मौत ! एसटी बस की टक्कर से दोपहिया वाहन सवार लड़की की मौत की घटना शनिवार शाम कात्रज चौक पर हुई. लड़की ने हेलमेट पहन रखा था. हालांकि, उन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था. दुर्घटना के बाद उसका हेलमेट उड़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हेलमेट पहनने के बाद भी वह नहीं बचीं. मृत दोपहिया सवार का नाम श्वेता चंद्रकांत लिमकर (उम्र 25, निवासी कागल, जिला कोल्हापुर) है।
Read More...

Advertisement