Goa through
Maharashtra 

आम की पेटियों के जरिए गोवा से शराब की तस्करी... 12 लाख की विदेशी शराब जब्त !

आम की पेटियों के जरिए गोवा से शराब की तस्करी... 12 लाख की विदेशी शराब जब्त ! राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की एक टीम ने खुलासा किया है कि गोवा में बेचने की अनुमति वाली विदेशी शराब आम की पेटियों के जरिए तस्करी की जा रही है। बारामती में मोरगांव-सुपा रोड पर चलाए गए ऑपरेशन में 12 लाख 61 हजार की शराब की बोतलें और 30 लाख रुपये की मालवाहक गाड़ी (पिकअप) जब्त की गई. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
Read More...

Advertisement