धारावी रीडिवेलपमेंट प्रॉजेक्ट के तहत अपात्र घोषित होने वाले परिवारों के लिए खुशखबरी; 12 साल में ही रेंटल हाउसिंग के घर अपात्र परिवारों के नाम घर करने की घोषणा
Good news for families declared ineligible under Dharavi Redevelopment Project; Announcement that rental housing houses will be given to ineligible families within 12 years

धारावी रीडिवेलपमेंट प्रॉजेक्ट के तहत अपात्र घोषित होने वाले परिवारों के लिए खुशखबरी है। धारावी के अपात्र परिवारों को 12 साल में ही घर का मालिक बनाने का तैयारी सरकार ने शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अनुसार, धारावी प्रॉजेक्ट में पहली बार अपात्र परिवारों के लिए रेंटल हाउसिंग योजना की शुरुआत की जा रही है।
मुंबई : धारावी रीडिवेलपमेंट प्रॉजेक्ट के तहत अपात्र घोषित होने वाले परिवारों के लिए खुशखबरी है। धारावी के अपात्र परिवारों को 12 साल में ही घर का मालिक बनाने का तैयारी सरकार ने शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अनुसार, धारावी प्रॉजेक्ट में पहली बार अपात्र परिवारों के लिए रेंटल हाउसिंग योजना की शुरुआत की जा रही है। बता दें कि कुछ महीने पहले धारावी के अपात्र परिवारों के नाम घर को 25 साल बाद करने की चर्चा चल रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने अब 12 साल में ही रेंटल हाउसिंग के घर अपात्र परिवारों के नाम घर करने की घोषणा की है।
डीआरपी के सीईओ एस.वी.आर. श्रीनिवास के अनुसार, सरकार द्वारा घरों का किराया तय किया जाएगा। नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किराया तय होगा। इसके साथ ही नागरिकों को एक और विकल्प मुहैया कराया जाएगा। जिसमें नागरिकों को घर की कीमत एक साथ चुका 12 साल के पहले ही घर का मालिक बनने का विकल्प दिया जाएगा। घर की कीमत भी सरकार द्वारा तय की जाएगी।
इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी को धारावी में जारी सर्वे में भाग लेना अनिवार्य है। धारावी में सर्वे का काम अंतिम चरण में चल रहा है, आगामी कुछ दिन में सर्वे की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। धारावी रीडिवेलपमेंट प्रॉजेक्ट के तरह रेलवे की जमीन पर बिल्डिंग निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। माटुंगा की रेलवे की जमीन पर करीब 20 हजार घरों का निर्माण होगा।
पात्रता के नियम
धारावी में वर्ष 2000 से पहले रहने वाले परिवारों को सरकार की तरफ से 350 वर्ग फीट घर मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं 2001 से 2011 के बीच धारावी में बसे लोगों को शुल्क के साथ मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। 2001 से 2011 के बीच धारावी में बसे परिवारों से ढाई लाख रुपये का शुल्क लेकर 350 वर्ग फीट का घर दिया जाएगा। वहीं 2011 के बाद धारावी में बसे परिवारों को रेंटल हाउसिंग योजना के तहत किराया का घर उपलब्ध कराया जाएगा। किराया के घर 12 साल रहने के बाद किराएदार घर का मालिक होगा।
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List