thumb
Mumbai 

दहिसर पश्चिम में सोसायटी की बैठक में मामूली विवाद के दौरान चेयरमैन ने काटा सदस्य का अंगूठा...

दहिसर पश्चिम में सोसायटी की बैठक में मामूली विवाद के दौरान चेयरमैन ने काटा सदस्य का अंगूठा... अमरनाथ अपार्टमेंट मुंबई के दहिसर पश्चिम में म्हात्रे वाडी में स्थित है। आज सुबह इसी अपार्टमेंट में सोसायटी की बैठक हुई. इस बैठक में समाज के कई सदस्य मौजूद थे. जब यह बैठक चल रही थी तो सोसायटी के सदस्य आदित्य देसाई की सोसायटी के अध्यक्ष नित्यानंद परिहार से बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि सोसायटी के अध्यक्ष नित्यानंद परिहार ने सोसायटी के सदस्य आदित्य देसाई का अंगूठा काट दिया।
Read More...

Advertisement