celebrate Gatari
Mumbai 

ठाणे में गटारी मनाने गये पांच लोग नदी में बहे...एक लापता, एक की मौत !

ठाणे में गटारी मनाने गये पांच लोग नदी में बहे...एक लापता, एक की मौत ! कल्याण का रहने वाला है मृतक तीन लोगों ने किसी तरह कार से कूदकर अपने आप को बचा लिया और वहां से भाग निकले। वहीं दो लोग कार में फंसे रह गए, जिसमें से एक व्यक्ति के शव को ग्रामीणों की मदद से बरामद कर लिया गया है, जबकि एक अभी भी लापता है। मृतक का नाम गणपत चिमाजी शेलकांडे बताया जा रहा है वो कल्याण जिले के रहने वाले थे।
Read More...

Advertisement