Ajay Chaubey
Mumbai 

भायंदर पुलिस पर खौलता पानी फेंककर हमला... आरोपी अजय चौबे की जेल में मौत !

भायंदर पुलिस पर खौलता पानी फेंककर हमला... आरोपी अजय चौबे की जेल में मौत ! यंदर में पुलिस पर खौलता पानी फेंककर हमला करने के मामले में गिरफ्तार अजय चौबे (60) की ठाणे जेल में मौत हो गई है. इस हमले में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. 31 जुलाई को भाईंदर पुलिस की एक टीम मामले का पंचनामा करने के लिए चौबे के घर गई थी. हालांकि, चौबे दंपति और उनके बच्चों ने पुलिस पर उबलते पानी, सिलेंडर और लोहे की छड़ों से हमला किया, जिसमें सहायक पुलिस निरीक्षक अनंत गायकवाड़ सहित कांस्टेबल दीपक इथापे, किरण पवार, कांस्टेबल रवि वाघ, कांस्टेबल सलमान पटवे और पंच विजय सोनी घायल हो गए।
Read More...

Advertisement