Murder because of a land deal gone wrong?
Mumbai 

जमीन का सौदा गलत होने की वजह से हत्या?

जमीन का सौदा गलत होने की वजह से हत्या? मुंबई। चार दिन बाद भी, 35 वर्षीय सुमित जैन के साथ 'लापता' हुए व्यक्ति का शव पेन-खोपोली रोड के किनारे गोगड़ा गांव की झाड़ियों में गोली और चाकू के निशान के साथ मिला था। इससे पुलिस को संदेह हुआ कि दक्षिण रायगढ़ के एनसीपी अध्यक्ष आमिर खानजादे (40) फरार आरोपी हो सकते हैं। जमीन का सौदा गलत होने की वजह से हत्या की गई हो सकती है। हालांकि, जांच में अभी तक इन सिद्धांतों की पुष्टि नहीं हुई है।
Read More...

Advertisement