Navi Mumbai was cheated of Rs 70 lakhs in the name of selling a flat
Maharashtra 

नवी मुंबई  के कलंबोली में एक डॉक्टर से फ्लैट बेचने के नाम पर 70 लाख की ठगी 

नवी मुंबई  के कलंबोली में एक डॉक्टर से फ्लैट बेचने के नाम पर 70 लाख की ठगी  नवी मुंबई  में फ्लैट खरीदने के नाम पर डॉक्टर से 70 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी करने वालों में एक महिला सहित तीन लोग शामिल हैं. यह घटना रोडपाली इलाके के कलंबोली में हुई, जहां आरोपियों ने डॉक्टर को एक फ्लैट बेचने का प्रपोजल दिया, जो पहले से ही किसी और को बेचा जा चुका था.  
Read More...

Advertisement