Mumbai: Epilepsy Foundation has been running awareness campaigns for many years to dispel myths and misconceptions prevalent in society
Mumbai 

मुंबई : एपिलेप्सी फाउंडेशन कई सालों से समाज में फैली मिथक व धारणाओं को दूर करने के लिए अवेयरनेस अभियान

मुंबई : एपिलेप्सी फाउंडेशन कई सालों से समाज में फैली मिथक व धारणाओं को दूर करने के लिए अवेयरनेस अभियान मिर्गी के कलंक से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से मुंबई की एपिलेप्सी फाउंडेशन कई सालों से समाज में फैली मिथक व धारणाओं को दूर करने के लिए अवेयरनेस अभियान चलाया जा रहा है। इस साल भी ६ जनवरी से १० फरवरी तक स्टेप चैलेंज अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें `५ करोड़ कदम कलंक के खिलाफ’ ब्रीद वाक्य है। इतना ही नहीं, कल आयोजित होनेवाले टाटा मुंबई मैराथन २०२५ में फाउंडेशन की ओर से ५०० लोग हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें से २८७ एपिलेप्सी के मरीज हैं।
Read More...

Advertisement