For the first time in 14 years
Mumbai 

मुंबई के एसजीएनपी में 14 साल में पहली बार शेरनी ने दिया बच्चे को जन्म

मुंबई के एसजीएनपी में 14 साल में पहली बार शेरनी ने दिया बच्चे को जन्म संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (एसजीएनपी) में बृहस्पतिवार रात 14 साल में पहली बार शेरनी मानसी ने शावक काे जन्म दिया। एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि एसएनजीपी ने केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के दिशानिर्देशों के अनुसार चिड़ियाघर विनिमय कार्यक्रम के एक हिस्से के रूप में पिछले साल दो बाघों के बदले में शेर मानस और शेरनी मानस की एक जोड़ी हासिल की थी।
Read More...

Advertisement