Disha Salian case
Maharashtra 

उद्धव ठाकरे और संजय राउत पर संजय निरुपम ने बोला हमला... दिशा सालियान मामले की हो निष्पक्ष जांच'

उद्धव ठाकरे और संजय राउत पर संजय निरुपम ने बोला हमला...  दिशा सालियान मामले की हो निष्पक्ष जांच' "मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट किसी ने पढ़ी नहीं है. पहले दिशा की लाज लूटी और अब वही लोग उसका चरित्र हरण कर रहे हैं. मुंबई पुलिस सार्वजनिक रूप से सामने आए. उस समय उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम थे. इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए." संजय निरुपम ने कहा ईद के दौरान रोड पर नमाज पढ़ने के मुद्दे पर कहा कि मुस्लिम भाइयों से अपील करूंगा कि नमाज सड़क पर नहीं पढ़ी जाती. रोड पर नमाज पढ़कर माहौल खराब नहीं करें. खुशी-खुशी मस्जिद या घर पर या ईदगाह में नमाज पढ़कर ईद मनाएं. साथ ही मुंबई पुलिस के आदेश का पालन करें. 
Read More...

Advertisement