शिकायतकर्ता के साथ बलात्कार करने वाला हवलदार हुआ गिरफ्तार
Rokthok Lekhani
,,
अफज़ल शैख
भायंदर पुलिस स्टेशन में हवलदार के पोस्ट पर कार्यरत 28 साल के बालासाहेब ढोले को नवघर पुलिस ने रेप के मामले में गिरफ्तार किया हैं | मामले में मिली शुरुवाती जानकारी के मुताबिक भायंदर पूर्व में रहने वाली 27 वर्षीय युवती घरेलू विवाद के एक मामले में नवघर पुलिस स्टेशन में आई थी ,इसी दौरान उसकी पहचान पुलिस हवलदार बालासाहेब ढोले के साथ हुई,बालासाहेब ढोले ने युवती को यह कह कर उसका भरोसा जीता की वो उसके घरेलू विवाद को सुलझाने में उसकी मदद करेगा |जब पीड़ित युवती को बालासाहेब ढोले पर भरोसा हो गया तो उसे पहले अपने साथ उत्तन के धारावी मंदिर ले गया उसके बाद गोल्ड नेष्ट परिसर में उसके साथ दबाव बना कर शारीरिक संबन्ध बनाए |पीड़िता से मिली शिकायत के बाद नवघर पुलिस ने अपने ही हवलदार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376,506 के तहत मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया हैं | गिरफ्तार हवलदार बालासाहेब ढोले को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे 10 मई तक पुलिस की हिरासत में जांच के लिए भेजा गया हैं|
Comment List