कुर्ला में गोदाम में लगी आग... आठ दमकल वाहन मौके पर
Fire broke out in godown in Kurla, eight fire tenders on the spot

मुंबई के कुर्ला इलाके के एक गोदाम में आग लग गई है। ये आग लेवल-2 की बतायी जा रही है। आग की सूचना मिलते ही दमकल के आठ वाहन मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग कैसे और कब लगी इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पायी है।
मुंबई : मुंबई के कुर्ला इलाके के एक गोदाम में आग लग गई है। ये आग लेवल-2 की बतायी जा रही है। आग की सूचना मिलते ही दमकल के आठ वाहन मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग कैसे और कब लगी इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पायी है।
गौरतलब है कि बीते दो दिन पहले कुर्ला पश्चिम के साकीनाका में खैरानी रोड पर स्थित एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई थी। इस आग की चपेट में वहां लगे 20-25 टिन शेड आ गए थे। हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली।
ये आग सुबह 7 बजे लगी थे और देखते ही देखते परिधान व कागज के स्टॉक, स्क्रैप सामग्री, बिजली के तारों, प्रतिष्ठानों, नालीदार पैकिंग बॉक्स आदि में फैल गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल अधिकारी तुरंत आठ दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही मौके परा एक एंबुलेंस को भी भेजा गया। दोपहर 2.47 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
दमकल कर्मियों ने बताया कि गोदाम ग्राउंड प्लस एक मंजिला था और स्क्रैप सामग्री के भंडारण की वजह से आग बहुत तेजी से फैल गयी बता दें कि इससे पहले भी खैरानी रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में आग ने कहर बरपा रखा था। वर्ष 2017 में वहां एक फरसान मार्ट में भीषण आग लगी थी जिसमें दर्जन भर मजदूरों की मौत हो गई थी।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.jpeg)
Comment List