मुंबई जी-20 परिषद की बैठक के लिए तैयार...महाराष्ट्र की परंपरा के अनुसार होगा विदेशी मेहमानों का स्वागत

Mumbai ready for G-20 council meeting… foreign guests will be welcomed according to Maharashtra tradition

मुंबई जी-20 परिषद की बैठक के लिए तैयार...महाराष्ट्र की परंपरा के अनुसार होगा विदेशी मेहमानों का स्वागत

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भर के देशों में निर्णय लेने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली जी-20 परिषद से जुड़े लगभग 1 लाख लोग हमारे पास आ रहे हैं। उनके समक्ष अपने राज्यों की ब्रांडिंग करने का सुनहरा अवसर है। इस तरह का आयोजन किया जाए कि भारत के प्रत्‍येक राज्‍य का नाम वैश्विक स्‍तर पर हो जाए।

मुंबई : आने वाले वर्ष में देश भर में होने वाली जी-20 परिषद की बैठक और कार्यक्रमों की पूर्व तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विभिन्‍न राज्‍यों के राज्‍यपाल, उप राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से बातचीत की।

मुंबई में 13 दिसंबर से जी-20 परिषद की बैठक शुरू होंगी। इसके लिए मुंबई शहर पूरी तरह तैयार है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य की सांस्कृतिक परंपरा, खान-पान संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए राज्‍य में निवेश की संभावना वाले क्षेत्रों से विदेशी मेहमानों को रूबरू कराया जाएगा। विदेशी मेहमानों का स्वागत महाराष्ट्र की परंपरा के अनुसार किया जाएगा।

Read More डोंबिवली में मराठी में बात नहीं करने को लेकर दो महिलाओं के साथ मारपीट

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भर के देशों में निर्णय लेने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली जी-20 परिषद से जुड़े लगभग 1 लाख लोग हमारे पास आ रहे हैं। उनके समक्ष अपने राज्यों की ब्रांडिंग करने का सुनहरा अवसर है। इस तरह का आयोजन किया जाए कि भारत के प्रत्‍येक राज्‍य का नाम वैश्विक स्‍तर पर हो जाए।

Read More पुणे : 20 से ज्यादा आपराधिक मामले के आरोपी टिपू पठान को हथकड़ी लगाकर परेड 

प्रधानमंत्री ने  इस आयोजन में समाज के सभी वर्ग के लोगों को शामिल होने की अपील की।  प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने देश के राज्यों की समृद्ध विविधता को दिखाने का यह सही समय है। उन्होंने अपील की कि महिलाओं के नेतृत्व में सामाजिक, आर्थिक और अन्य क्षेत्रों में जो विकास हुआ है, उनका प्रदर्शन इन बैठकों और आयोजनों के माध्‍यम से किया जाए।

Read More पुणे : लड़का न पसंद आने पर लड़की ने करा दी हत्या 

जी-20 परिषद के कार्यक्रमों के आयोजन से सभी को मिलकर राज्यों की ताकत दिखाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैठक और कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए हमारे राज्यों में विदेश सेवा से रिटायर्ड अधिकारियों को शामिल किया जाए। अन्‍य राज्‍यों में किए गए आयोजन के अध्ययन के लिए अपने राज्‍यों से अधिकारी भेजे जाए।

Read More मुंबई : बीजेपी नेता किरीट सोमैया को धमकी; FIR दर्ज 

प्रत्‍येक राज्‍य को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बैठकों और कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए आम जनता को कोई असुविधा न हो। देशवासियों के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को जी-20 परिषद की अध्यक्षता मिली। एकनाथ शिंदे ने परिषद की बैठकों के लिए महाराष्ट्र के चयन पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

इस मौके पर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों में होने वाली बैठकों और कार्यक्रमों की योजना की जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रस्तावना रखी, जबकि विदेश मंत्री जयशंकर ने जी-20 परिषद के बारे में जानकारी दी। मुंबई में 13 से 16 दिसंबर के बीच विकास विषय कार्य समूह की बैठक होगी।  

मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परिषद में आने वाले सभी विदेशी मेहमानों का स्वागत महाराष्ट्र की परंपरा के अनुसार किया जाए और मुंबई शहर की साज-सज्‍जा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री से हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेकर उन्‍हें निर्देश दिए।  

जी-20 परिषद की एक साल में तकरीबन 215 बैठकों और कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें से 14 बैठकों का आयोजन महाराष्ट्र में होगा। मुंबई में 8, पुणे में 4 और औरंगाबाद और नागपुर में एक-एक बैठक का आयोजन किया गया है।

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

नई दिल्ली : चाय बनाना रोजगार है तो पंक्चर बनाना भी रोजगार है; अखिलेश यादव ने किया पलटवार  नई दिल्ली : चाय बनाना रोजगार है तो पंक्चर बनाना भी रोजगार है; अखिलेश यादव ने किया पलटवार 
प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिन वक्फ कानून का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था, अगर...
नई दिल्ली : हिंदुत्व की काट में मंडल की धार तेज करने की कोशिश में है कांग्रेस?
मुंबई : 71 वर्षीय व्यक्ति को पत्नी पर हमला करने के जुर्म में तीन साल कैद की सजा
मुंबई : एसटी की बसों में जीपीएस, पैनिक बटन और सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय
मुंबई : नाले सफाई अभियान के तहत निकाली जा रही गंदगी और कचरा सड़कों पर ही छोड़ दिए जाने से नागरिकों में भारी रोष
पनवेल मनपा द्वारा भेजी गई संपत्ति कर की नोटिसों का कड़ा विरोध
एसटी कर्मचारियों के वेतन का शेष 44 प्रतिशत भुगतान आज

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media