नशे में धुत सीमा सजदेह का वीडियो हुआ वायरल...बेटे ने दिया था ऐसा रिएक्शन
Drunk Seema Sajdeh's video went viral...Son gave such a reaction
4.jpg)
सोहेल खान की पूर्व पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री सीमा सजदेह किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। सीमा कई बार अपने बोल्ड स्टेटमेंट या फिर फैशन के चलते लाइमलाइट में रहती हैं। दरअसल, मलाइका अरोड़ा के शो 'मूविंग इन विद मलाइका' में सीमा सजदेह नजर आईं।
सोहेल खान की पूर्व पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री सीमा सजदेह किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। सीमा कई बार अपने बोल्ड स्टेटमेंट या फिर फैशन के चलते लाइमलाइट में रहती हैं। दरअसल, मलाइका अरोड़ा के शो 'मूविंग इन विद मलाइका' में सीमा सजदेह नजर आईं। इस शो में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ खास किस्सों का भी जिक्र किया, जिनमें बीते दिनों वायरल हुए उनके वीडियो का भी जिक्र था।
कुछ वक्त पहले सीमा सजदेह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह नशे की हालत में थीं। वायरल वीडियो में सीमा नशे की हालत में करण जौहर के घर के बाहर पपराजी को पोज देते हुए नजर आई थीं। वह इतने नशे में थीं कि पोज देते समय कई बार लड़खड़ाई थीं, जिसके कारण उन्हें दीवार का सहारा लेना पड़ा था। इस वीडियो के बाद सीमा को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया। इस वीडियो पर उन्होंने मलाइका अरोड़ा के शो में बात की।
'मूविंग इन विद मलाइका' शो के दौरान होस्ट मलाइका ने सीमा से उसी वायरल वीडियो को लेकर सवाल पूछा। मलाइका ने सीमा से पूछा कि हाल ही में आपका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मैं मानती हूं कि आपके बेटे निर्वान ने भी वह वीडियो देखा होगा। इस पर सीमा ने कहा कि मेरा वीडियो देखने के बाद निर्वान ने मुझे कॉल किया। उसने वीडियो पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन ड्रेस पर सवाल उठाया। सीमा ने बताया कि उस वीडियो के कारण अगले दो दिनों तक वह काफी नर्वस थीं।
सीमा सजदेह की बात पूरी होने के बाद मलाइका ने उनके लिए तालियां बजाईं और कहा कि आपने अच्छा टाइम स्पेंड किया, लेकिन लोग इन चीजों को नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा क्यों है? क्या महिलाओं को बाहर जाकर ड्रिंक करने की इजाजत नहीं है? क्या महिलाओं को मस्ती करने की इजाजत नहीं? मलाइका ने सीमा से कहा कि आपके उस वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं, लेकिन हमें हर बात के लिए जज क्यों किया जाता है?
सोहेल और सीमा का हो चुका है तलाक
सीमा सजदेह सोहेल खान की पहली पत्नी थीं। शादी के कुछ समय बाद दोनों ने एक-दूसरे के तलाक दे दिया था। सोहेल और सीमा का एक बेटा निर्वान है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.jpeg)
Comment List