1.5 करोड़ की फॉरेन करेंसी फल के डिब्बे में छुपाकर भाग रहा था दुबई... मुंबई एयरपोर्ट पर धरा गया
Dubai was running away hiding foreign currency worth 1.5 crores in a fruit box, caught at Mumbai airport
.jpg)
भारतीय यात्री से 1.5 करोड़ रुपये के बराबर फॉरेन करेंसी जब्त की है. करेंसी नोटों में USD, पाउंड, रियाल और दिरहम शामिल हैं. शख्स ने इन्हें 02 फलों के डिब्बों की साइड की दीवारों में चतुराई से छुपाया हुआ था. फिलहाल शख्स को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
मुंबई : दुबई जाने वाले एक भारतीय यात्री से 1.5 करोड़ रुपये के बराबर फॉरेन करेंसी जब्त की है. करेंसी नोटों में USD, पाउंड, रियाल और दिरहम शामिल हैं. शख्स ने इन्हें 02 फलों के डिब्बों की साइड की दीवारों में चतुराई से छुपाया हुआ था. फिलहाल शख्स को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बता दें कि एयरपोर्ट पर इस तरह से विदेशी मुद्रा या गोल्ड मिलने के मामले सामने आते रहते हैं. इससे पहले अमृतसर के रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 30 अगस्त 2022 को दुबई से आए एक यात्री के पास से 65 लाख रुपए का सोना जब्त किया गया था.
Today's E Newspaper
Post Comment
Latest News
.jpeg)
Comment List