महाराष्ट्र के नागपुर में पिछला बकाया मांगा तो कर दिया हमला, 20 रुपए के लिए पानी पुरी वाले को मारा चाकू ...
In Maharashtra's Nagpur, he asked for the previous dues, attacked him, stabbed the pani puri seller for 20 rupees ...
3.jpg)
महाराष्ट्र के नागपुर में एक शख्स ने रविवार को पानी पुरी वाले को चाकू मार दिया। पानी पुरी वाले ने शख्स से पिछले 20 रुपए देने को कहा था। इसके चलते शख्स ने पानी पुरी वाले पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, घायल की पहचान जयराम गुप्ता के रूप में हुई है।
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के नागपुर में एक शख्स ने रविवार को पानी पुरी वाले को चाकू मार दिया। पानी पुरी वाले ने शख्स से पिछले 20 रुपए देने को कहा था। इसके चलते शख्स ने पानी पुरी वाले पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, घायल की पहचान जयराम गुप्ता के रूप में हुई है।
हमले के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पानी पुरी वाले के पास ही एक दुकान में आरोपी काम करता है। रविवार को जयराम ने जब उससे पिछला पैसा चुकाने को कहा तो उसने चाकू से हमला कर दिया।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.jpeg)
Comment List