मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई... 44 लाख रुपये की मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त, एक गिरफ्तार
Major action by Mumbai Police... Mephedrone drugs worth Rs 44 lakh seized, one arrested
.jpg)
मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने 44 लाख रुपए के मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की है। इस मामले में एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इसकी तस्करी में और कौन लोग जुड़े हुए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है।
मुंबई : मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने 44 लाख रुपए के मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की है। इस मामले में एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इसकी तस्करी में और कौन लोग जुड़े हुए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस उपायुक्त प्रकाश जाधव ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल के घाटकोपर यूनिट को सूचना मिली कि माझगांव के डॉकयार्ड रोड स्थित नवा नगर में एमडी ड्रग्स एक बड़ी खेप आने वाली है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक लता सुतार, सहायक पुलिस निरीक्षक राघवेंद्र लोंढे एवं पुलिस उप निरीक्षक सचिन पावले की टीम ने ट्रैप लगाकर एक व्यक्ति को पकड़ा।
उनके पास से 44 लाख रुपए मूल्य की 220 ग्राम एमडी बरामद हुई। पुलिस ने उस पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसे 9 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.jpeg)
Comment List