सांगली जिले में कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह सावंत के घर पर पथराव...
Stones were pelted at the house of Congress MLA Vikram Singh Sawant in Sangli district.
1.jpg)
सांगली जिले में कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह सावंत के घर पर एक युवक ने पथराव कर दिया। युवक को स्थानीय नागरिकों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन विधायक ने युवक को रिहा करवा दिया। सांगली जिले में जत तहसील अंतर्गत सावंत गली में कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह सावंत के घर में घुसकर शराब के नशे में धुत युवक प्रतीक देशमाने ने पथराव किया।
मुंबई : सांगली जिले में कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह सावंत के घर पर एक युवक ने पथराव कर दिया। युवक को स्थानीय नागरिकों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन विधायक ने युवक को रिहा करवा दिया। सांगली जिले में जत तहसील अंतर्गत सावंत गली में कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह सावंत के घर में घुसकर शराब के नशे में धुत युवक प्रतीक देशमाने ने पथराव किया। इससे सावंत की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस घटना के तत्काल बाद स्थानीय नागरिकों ने प्रतीक देशमाने को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
हालांकि शनिवार को विधायक विक्रम सावंत ने छोड़ने का निर्देश पुलिस को दिया। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने इन घटनाओं को तत्काल रोके जाने और मामले की जांच किए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह शिवसेना (उबाठा) के विधायक आदित्य ठाकरे के काफिले पर हमला किया गया था। उसके बाद हिंगोली जिले के कलमुनरी में कांग्रेस विधायक प्रज्ञा राजीव सातव पर हमला किया गया था। इस घटना में पुलिस ने महेंद्र नामक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी जांच जारी है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List