एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पॉपुलर रियलिटी शो का बनीं हिस्सा... प्रोमो देख सुशांत सिंह राजपूत के भड़के फैंस
Actress Riya Chakraborty became a part of the popular reality show ... Sushant Singh Rajput's fans got angry after watching the promo
2.jpg)
रिया चक्रवर्ती के साथ-साथ इस वीडियो को एमटीवी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, "संभल के रहना है या डर के ? जो भी हो इग्नोर नहीं कर पाओगे!" प्रोमो पर रिएक्टर करते हुए एक्टर अपारशक्ति खुराना और सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने खुशी जताई। दोनों ने रिया के नए प्रोजेक्ट के लिए उन्हें चीयर किया।
...अब रिया टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो का हिस्सा बन गई हैं। जैसे ही ये जानकारी सोशल मीडिया पर सामने आई दिवंगत अभिनेता के फैंस आग बबूला हो गए। रिया चक्रवर्ती ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो एमटीवी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो रोडीज का लेटेस्ट प्रोमो है।
शो में एक्ट्रेस बतौर गैंग लीडर नजर आने वाली हैं। यह पहला मौका होगा जब रिया टीवी पर नजर आएंगी। प्रोमो में रिया चक्रवर्ती ने ट्रोलर्स पर निशाना साधा है। वीडियो में एक्ट्रेस रस्सी से जंप करके जमीन पर आती हैं। चंद सेकेंड बाद उनका चेहरा रिवील किया जाता है। वीडियो में रिया ने कहा, "आपको क्या लगा मैं वापस नहीं आऊंगी, डर जाऊंगी? डरने की बारी अब किसी और की है।"
रिया चक्रवर्ती के साथ-साथ इस वीडियो को एमटीवी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, "संभल के रहना है या डर के ? जो भी हो इग्नोर नहीं कर पाओगे!" प्रोमो पर रिएक्टर करते हुए एक्टर अपारशक्ति खुराना और सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने खुशी जताई। दोनों ने रिया के नए प्रोजेक्ट के लिए उन्हें चीयर किया।
सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती का ये वीडियो जैसे ही सामने आया है, सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने नाराजगी जताई। प्रोमो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "छी यार ये क्या बकवास है, एमटीवी वालों पागल हो गए हो क्या।" एक अन्य यूजर ने कहा, "नया गैंग लीडर बनाकर लाना ही था तो श्वेता और नैना की तरह किसी एक्स रोडीज को लाते, जो ज्यादा स्ट्रांग थीं। इसे क्यों जेल से उठाकर लाए हो। रोडीज का ये सीजन शुरू होने से पहले ही मेरा सारा इंटरेस्ट खत्म हो गया है।"
Today's E Newspaper
Post Comment
Latest News
.jpg)
Comment List