मुख्यमंत्री योगी ने बीजेपी के चुनाव जिताऊ फॉर्मूले से की प्रचार की शुरुआत... अखिलेश के लिए ये है टेंशन की वजह
Chief Minister Yogi started campaigning with BJP's election-winning formula... this is the reason for tension for Akhilesh

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा बताते हुए प्रदेश की सुदृढ़ कानून व्यवस्था पर ध्यान खींचा. उन्होंने कहा कि आज यूपी में माफिया पर दो आंसू बहाने वाले भी नहीं बचे हैं. यूपी में माफिया का ढोलक बजाकर रसातल में पहुंचाने का काम किया गया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''अब उपद्रव नहीं, उत्सव हमारी पहचान है, माफिया नहीं, महोत्सव हमारी पहचान है.'' उन्होंने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा, ''2017 से पहले सरकारों को दंगा कराने से फुर्सत नहीं थी लेकिन आज उत्तर प्रदेश में कहीं कर्फ्यू नहीं लगता.
यूपी: यूपी में निकाय चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ रखा है. बीजेपी इस चुनाव में भी कानून को लेकर विपक्ष को घेरने में लगी है. अभी हाल में मारे गए अतीक अहमद की कार्रवाई के एजेंडे को धार देने में लगे हैं. राजनीतिक जानकारों की मानें तो बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रचार की शुरूआत की. उन्होंने विकास और राष्ट्रवाद के साथ माफियाओं की दुर्दशा का बखान किया. राजनीतिक विश्लेषक प्रसून पांडेय कहते हैं कि बीजेपी चुनाव में मुद्दे उठाना ठीक से जानती है.
चाहे लोकसभा चुनाव रहा हो या फिर विधानसभा, उसने कानून व्यस्था को ही अहम मुद्दा बनाकर सत्ता पलट दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव प्रचार का इतना अनुभव है कि वो ठीक से विपक्षी दलों को जवाब देना जानते हैं. पांडेय आगे कहते हैं कि पश्चिमी यूपी में प्रचार की शुरुआत करते हुए माफिया मुख्तार और अतीक के गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई से बने माहौल को ठीक से भुनाने की कोशिश हो रही है.
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा बताते हुए प्रदेश की सुदृढ़ कानून व्यवस्था पर ध्यान खींचा. उन्होंने कहा कि आज यूपी में माफिया पर दो आंसू बहाने वाले भी नहीं बचे हैं. यूपी में माफिया का ढोलक बजाकर रसातल में पहुंचाने का काम किया गया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''अब उपद्रव नहीं, उत्सव हमारी पहचान है, माफिया नहीं, महोत्सव हमारी पहचान है.'' उन्होंने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा, ''2017 से पहले सरकारों को दंगा कराने से फुर्सत नहीं थी लेकिन आज उत्तर प्रदेश में कहीं कर्फ्यू नहीं लगता.
अब तो कांवड़ यात्रा निकलती है. पहले नौजवानों पर झूठे मुकदमे होते थे. पहले शोहदों का आतंक रहता था और बेटियां घर से निकलने में डरती थी और आज उत्तर प्रदेश में भयमुक्त माहौल है.'' राजनीतिक जानकर कहते हैं कि भाषण की झलक से साफ दिख रहा है कि निकाय चुनाव में बीजेपी का एजेंडा तो राष्ट्रवाद होगा. इसके साथ ही माफियाओं पर वार को बीजेपी आगे बढ़ाकर चुनाव अपनी ओर मोड़ने के प्रयास में लगेगी.
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.jpeg)
Comment List