ग्लोबल वार्मिंग के चलते बढ़ेगा हीटवेव... १२ से १८ दिनों की बढ़ोतरी
Heatwave will increase due to global warming… increase from 12 to 18 days

मार्च से जून के बीच ४० डिग्री से अधिक तापमान के दिनों को हीटवेव में गिना जाता है। मौसम विभाग की रिपोर्ट `हीट एंड कोल्ड वेव्स इन इंडिया प्रॉसेसेज एंड प्रेडिक्टेबिलिटी’ में कहा गया है कि नई बनने वाली इमारतों में वेंटिलेशन और इंशुलेशन की अच्छी सुविधा, हीट स्ट्रेस के बारे में जागरूकता, वर्क शेड्यूल में बदलाव, कूल शेल्टर बनाना और जल्दी चेतावनी जारी करना आदि विषयों पर जोर देने की जरूरत है। मौसम विभाग का कहना है कि हर साल गर्मी बढ़ रही है। हीटवेव का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अभी से इन सारी चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है।
मुंबई : इस बार देश में फरवरी से ही हीटवेव का असर दिखाई देने लगा था। हालांकि, बीच-बीच में तापमान कम-ज्यादा होता रहा। फिलहाल, हीटवेव का हठ बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विभाग की एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ ही सालों में हीटवेव के पीरियड में १२ से १८ दिनों की बढ़ोतरी हो जाएगी। इसका लोगों के जीवन पर बहुत असर होने वाला है। इसको लेकर अभी से स्ट्रैटजी बनाने की जरूरत है।
बता दें कि मार्च से जून के बीच ४० डिग्री से अधिक तापमान के दिनों को हीटवेव में गिना जाता है। मौसम विभाग की रिपोर्ट `हीट एंड कोल्ड वेव्स इन इंडिया प्रॉसेसेज एंड प्रेडिक्टेबिलिटी’ में कहा गया है कि नई बनने वाली इमारतों में वेंटिलेशन और इंशुलेशन की अच्छी सुविधा, हीट स्ट्रेस के बारे में जागरूकता, वर्क शेड्यूल में बदलाव, कूल शेल्टर बनाना और जल्दी चेतावनी जारी करना आदि विषयों पर जोर देने की जरूरत है। मौसम विभाग का कहना है कि हर साल गर्मी बढ़ रही है। हीटवेव का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अभी से इन सारी चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है।
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
1.jpeg)
Comment List