नायगांव में नाले में नवजात शिशु का शव बरामद...
The body of a newborn baby was found in a drain in Naigaon.

एक कलवुगी मां ने गला घोटकर नवजात शिशु को नाले में फैंक दिया। मौके पर पहुंचकर नायगांव पुलिस ने नवजात शिशु को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार 9 मई की शाम 4 बजे के आसपास चिचोटी के पाटिल पाडा,दलवी नगर स्थित एक नाले में किसी अज्ञात महिला ने नवजात शिशु (कन्या) को फैंक दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक शव को कब्जे में ले लिया। संबंधित मामले में नायगांव पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 317,318 के तहत केस दर्ज कर लिया हैं।
वसई : एक कलवुगी मां ने गला घोटकर नवजात शिशु को नाले में फैंक दिया। मौके पर पहुंचकर नायगांव पुलिस ने नवजात शिशु को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार 9 मई की शाम 4 बजे के आसपास चिचोटी के पाटिल पाडा, दलवी नगर स्थित एक नाले में किसी अज्ञात महिला ने नवजात शिशु (कन्या) को फैंक दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक शव को कब्जे में ले लिया। संबंधित मामले में नायगांव पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 317,318 के तहत केस दर्ज कर लिया हैं।
Today's E Newspaper
Video
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List