पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ने पाकिस्तानी सेना को दिया खुला चैलेंज, तब तुम पैदा भी नहीं हुए थे, जब...
Former Prime Minister of Pakistan Imran gave an open challenge to the Pakistani Army, then you were not even born, when...
8.jpg)
इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग के डीजी मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी का नाम लेकर उन पर निशाना साधा. दरअसल, अहमद शरीफ चौधरी ने हाल में ही इमरान खान को अपने एक बयान में 'पाखंडी' कहा था. इस पर इमरान ने कहा, 'सुनो मिस्टर डीजी आईएसपीआर... तब आप पैदा भी नहीं हुए थे, जब मैं दुनिया में मुल्क का प्रतिनिधित्व कर रहा था और इसका नाम रोशन कर रहा था.
पाकिस्तान : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान खान गिरफ्तारी और टॉर्चर किए जाने के बावजूद मुखर होकर पाक सेना की आलोचना कर रहे हैं. इमरान ने अपने ताजा बयान में सेना के प्रवक्ता को खुला चैलेंज देते हुए कहा है कि अगर वह सियासत करना चाहते हैं तो अपनी सियासी पार्टी बना लें.
इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग के डीजी मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी का नाम लेकर उन पर निशाना साधा. दरअसल, अहमद शरीफ चौधरी ने हाल में ही इमरान खान को अपने एक बयान में 'पाखंडी' कहा था. इस पर इमरान ने कहा, 'सुनो मिस्टर डीजी आईएसपीआर... तब आप पैदा भी नहीं हुए थे, जब मैं दुनिया में मुल्क का प्रतिनिधित्व कर रहा था और इसका नाम रोशन कर रहा था. इज्जत दिलवाई थी अपने मुल्क को. तुम्हें, मुझे पाखंडी कहने पर शर्म आनी चाहिए.'
इमरान यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, 'आप सियासत कर रहे हैं तो आप अपनी सियासी पार्टी क्यों नहीं बना लेते. आपको किसने अधिकार दिया कि आप मेरे ऊपर इस तरह के आरोप लगाएं. ऐसा बोलते हुए कुछ तो लिहाज करो.'
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान बोले, 'जब मैं पाकिस्तान का वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) था तो सेना की छवि अच्छी थी, लेकिन जब तत्कालीन आर्मी चीफ (बाजवा) ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा और पाकिस्तान के सबसे भ्रष्ट लोगों को सत्ता में लेकर आए तो लोगों ने सेना की आलोचना करनी शुरू की. तो सुन लो... सेना की आलोचना मेरी वजह से नहीं, बल्कि एक्स आर्मी चीफ (बाजवा) की वजह से हो रही है.'
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List