कंगना हुई Elon Musk की मुरीद, जानिए क्या है वजह?
Kangana Ranaut praised Twitter CEO Elon Musk after he responded to a tweet praising Indian food
हिंदी सिनेमा की 'QUEEN' कंगना रणौत सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ट्विटर के सीईओ एलन मस्क की तारीफों के पुल बांधती नजर आई हैं। 'धाकड़' एक्ट्रेस ने मंगलवार को भारतीय भोजन के प्रति अपने प्यार के बारे में एलन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। कंगना का रिएक्शन इस समय इंटरनेट जगत में वायरल हो रहा है।
हिंदी सिनेमा की 'QUEEN' कंगना रणौत सोशल मीडिया पर बहुत अधिक सक्रीय रहती हैं. कंगना रणौत हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों की वजह से जानी जाती है। इस वजह से उन्हें खूब ट्रोल भी किया जाता है। बावजूद इसके कंगना पीछे नहीं हटती है और हर मुद्दे पर अपनी राय रखती है। कंगना ट्वीटर पर अपने फैंस से ज्यादा कनेक्ट करती है। अब हाल ही में कंगना ने अपने सोशल मीडिया के जरिए ट्विटर के सीईओ एलन मस्क पर प्यार लुटाया है। कंगना के ऐसा करने से फैंस काफी इंप्रेस हो रहे है और उनकी खूब तारीफ भी कर रहे है...Kangana Ranaut praised Elon Musk...
दरअसल डैनियल नाम के एक शख्स ने अपने सोशल मीडिया पर इंडियन डिश से सजी खाने की थाली की एक फोटो शेयर की थी। थाली में नान रोटी, चावल और बटर चिकन नजर आ रही थी। फोटो शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा- मुझे बेसिक इंडियन खाना बहुत पसंद है, यह बहुत अच्छा है। डैनियल के इस ट्वीट पर मस्क ने भी रिएक्ट किया है। मस्क ने इंडियन फून की काफी तारीफ की। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- सच है। मस्क की इंडियन फूड के लिए दीवानगी को देखते हुए कंगना ने भी बहुत ही मजेदार तरीके से रिएक्टर किया। उन्होंनें मस्क को कहा एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे...Kangana Ranaut praised Elon Musk...
कंगना ने मस्क के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा है- आप और कितने कारण देंगे हमको कि आपको और ज्यादा पसंद करें। वहीं कंगना का ये पोस्ट सामने आते ही वायरल हो गई। यूजर्स इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-हम एलन मस्क को देसी बीट्स पर थिरकते हुए देखना चाहते हैं। दूसरे ने लिखा- टेस्ला स्थानीय स्तर पर फैसला करने और भारत में जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक कारों को बेचने के लिए सहमत है।
आपको बता दें कि पिछले साल, एलन मस्क के ट्विटर कि कमान संभालने के बाद कंगना रनौत ने उनकी तारीफ की थी। उन्होंने कान्ये वेस्ट के ट्वीट पर एलन मस्क की प्रतिक्रिया का भी बचाव किया था। वहीं अगर कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी। वह 'तेजस' और 'चंद्रमुखी 2' अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं...Kangana Ranaut praised Elon Musk...
Comment List