कंगना रनौत- अध्ययन सुमन के ब्रेकअप पर शेखर सुमन ने तोड़ी चुप्पी, जानिए किस पर फोड़ा ठीकरा
Shekhar Suman breaks silence on Kangana-Adhyayan's breakup
कंगना रनोट और अध्ययन सुमन कभी बॉलीवुड कपल्स में गिने जाते थे। दोनों के रिलेशनशिप से ज्यादा इनके ब्रेकअप ने चर्चा बटोरी थी। रिश्ता खत्म होने के बाद अध्ययन सुमन ने एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब दोनों के ब्रेकअप पर एक्टर के पिता शेखर सुमन ने चुप्पी तोड़ी है..
बॉलीवुड के एक्टर शेखर सुमन भले ही पर्दे से दूर हों, लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं. ऐसे में हाल ही में शेखर ने अपने बेटे अध्ययन और एक्ट्रेस कंगना रनौत के रिश्ते पर खुलकर बातें की हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी साफ किया है कि वह अपने बेटे के रिश्ते के खिलाफ नहीं थे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शेखर ने इस मुद्द पर खुलकर अपनी बात रखी है...Shekhar Suman breaks silence on Kangana-Adhyayan's breakup...
अध्ययन सुमन और कंगना रनोट के ब्रेकअप की खबरों को मीडिया ने खूब हाईलाइट किया था। इनके रिश्ते के दर्दनाक अंत के बीच अध्ययन ने कंगना पर इल्जाम लगाते हुए ये तक कह दिया था कि एक्ट्रेस ने उन पर काला जादू करती थीं। वहीं, अब शेखर सुमन ने कहा है कि उन्हें दोनों के रिलेशनशिप से कभी कोई दिक्कत नहीं थी।
आपको बता दें कि शेखर सुमन में एक न्यूज़ पोर्टल से बात करते हुए कहा, "मैं कभी भी अध्ययन का कंगना या किसी और के साथ रिश्ते के खिलाफ नहीं था। ये लाइफ का एक फेज है। कभी-कभी गलतियां होती हैं, कभी-कभी आप अपने पहले रिश्ते में सफल हो जाते है। दुनिया को ड्रामा पसंद है। लोग पहले दिन से चाहते थे कि दोनों अलग हो जाए। कई बार आपके दोस्त ही आपकी खुशी नहीं देख पाते।"
उन्होंने आगे कहा, "यहां(ब्रेकअप) ना ही कंगना और ना ही अध्ययन की गलती थी। ये परिस्थितियों की गलती थी जिनके कारण कुछ चीजें हो गई, जो नहीं होनी चाहिए थी। ये हमेशा एक अच्छे नोट पर खत्म होना चाहिए। अगर अध्ययन ने गलती से कुछ कहा भी हो, जो उसे नहीं कहना चाहिए था, तो उसने इसका एहसास किया और माफी भी मांगी। उसे किसी से कोई नाराजगी नहीं है।"
शेखर सुमन ने ये भी बताया कि ब्रेकअप के बाद अध्ययन सुमन डार्क फेज में चले गए थे, जहां से उनके लिए निकलना मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा कि ऐसे बुरे दौर में उसे और हर किसी को एक सपोर्ट करने वाले परिवार की जरुरत होती है...Shekhar Suman breaks silence on Kangana-Adhyayan's breakup...
वहीं अगर अध्ययन के वर्कफ्रंट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि एक्टर इन दिनों संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहे हैं। साल 2008 में उन्होंने 'हाल-ए-दिल' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 2009 में कंगना के साथ उनकी फिल्म 'राज़ - द मिस्ट्री कंटीन्यूज़' आई और फिर अध्ययन ने चार साल का ब्रेक लिया और फिर साल 2013 में 'देहरादून डायरी' से उन्होंने कमबैक किया। इसके बाद आध्ययन ने 'हिम्मतवाला' (2013), 'हार्टलेस' (2014) और 'लखनऊ इश्क' (2015) जैसी फिल्में कीं और आखिरी बार वेब सीरीज 'आश्रम' में नजर आए...Shekhar Suman breaks silence on Kangana-Adhyayan's breakup...
Comment List