26 जून को बंद होने वाली है यह बड़ी सर्विस, YouTube यूजर्स दें ध्यान
This big service is going to be closed on June 26, YouTube users should pay attention
यूट्यूब ने करीब 5 साल पहले इस सर्विस को शुरू किया था। अब कंपनी ने ऐलान किया है कि जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। यूट्यूब का यह फीचर ठीक उसी तरह से काम करता है जिस तरह से इंस्टाग्राम में स्टोरी फीचर काम करता है।
अगर आप यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बैड न्यूज है। यूट्यूब अपनी एक सर्विस को बहुत जल्द बंद करने जा रहा है। YouTube ने घोषणा की है वह 26 जून 2023 से अपनी YouTube Stories फीचर को बंद करने जा रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि यूट्यूब शॉर्ट्स, लाइव वीडियो और कम्युनिटी पोस्ट पर पूरा ध्यान लगाया जा सके..YouTube Stories will be closed on 26th of next month...
यूट्यूब ने कहा कि वह स्टोरी फीचर बंद करने के निर्णय के बारे में यूजर्स को अलग अलग प्लेटफॉर्म जैसे फोरम पोस्ट, इन-ऐप मैसेज, यूट्यूब स्टूडियो रिमाइंडर से इसकी जानकारी देगा। आपको बता दें कि यूट्यूब की तरफ से स्टोरी फीचर को 2018 में शुरू किया गया था।
यूट्यूब ने 2018 में स्टोरी फीचर की शुरुआत करीब 10,000 से अधिक यूजर्स के साथ किया था। उस समय यूट्यूब ने कहा कि इससे क्रिएटर्स अपने दर्शकों के साथ ज्यादा सरल तरीके से जुड़ सकेंगे। इससे क्रिएटर्स अपने कंटेंट को अधिक से अधिक यूजर्स तक ज्यादा तेज गति से पहुंचा सकेंगे...YouTube Stories will be closed on 26th of next month...
आपको बता दें कि यूट्यूब स्टोरी ठीक उसी तरह से काम करती है जैसे इंस्टाग्राम स्टोरी काम करती है। यानी अगर आप यूट्यूब पर कोई स्टोरी लगाते हैं तो वह भी 24 घंटे पर अपने आप रिमूव हो जाती है। इंस्टाग्राम में यूजर्स स्टोरी हाईलाइट्स के साथ सेव भी कर सकते हैं लेकिन यूट्यूब में ऐसा फीचर नहीं मिलता...YouTube Stories will be closed on 26th of next month...
Comment List